कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में (Crime in Katihar) एक बहू ने जमीन के लालच में सास की गला दबाकर हत्याकर दी. घटना का कारण भूमि विवाद (Murder in Land Dispute) बताया जा रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका की बहू, पोता और पोती को गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-3 दिनों से लापता किशोर का शव बरामद, गला दबाकर हत्या की आशंका
दरअसल, पूरा मामला जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र का है. जहां रामपुर गांव में बहू ने अपनी सास की गला दबाकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे गांव मे सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि मृतका विमला देवी (75 साल) के नाम कुछ जमीन थी. इस जमीन पर उसके बेटे, बहू की नजर थी लेकिन विमला देवी उस जमीन के कुछ हिस्से को अपनी बेटी को भी देना चाहती थी ताकि भविष्य में उसे बेचकर बेटी की शादी हो सके. किसी को कोई परेशानी नहीं हो.
यही बात परिवार के अन्य सदस्यों को नागवार गुजरी. इसे लेकर विमला देवी से उसका बेटा और बहू झगड़ते रहते थे. बीती रात इस विवाद ने इतना तूल पकड़ा की बहू ने गुस्से में वृद्धा की गला दबा कर हत्या कर दी. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल अस्पताल भेज दिया है.