कटिहार:अब लगभग साफ हो चुका है किबिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) में आरजेडी और कांग्रेस में गठबंधन नहीं होगा (No Alliance Between RJD and Congress). नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक प्रकार से स्पष्ट कर दिया है कि आरजेडी सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने को तैयार है. इधर, राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी भी कह चुके हैं कि कांग्रेस के बड़े नेताओं से हमारी पार्टी के बड़े नेताओं की बातचीत हो चुकी है. अब बिहार के कांग्रेस नेताओं का बयान ठीक नहीं है. कांग्रेस के पास कोई प्रत्याशी ही नहीं है.
दूसरी ओर कांग्रेस महासचिव और पूर्व केन्द्रीय मंत्री तारिक अनवर (Congress General Secretary Tariq Anwar) ने कहा हैं कि कोई गठबंधन जबरदस्ती थोपा नहीं जाता. जो भी होगा, वह गठबंधन में शामिल पार्टियों की सहमति से होगा. उन्होंने कहा कि अभी तक उनकी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और आरजेडी के नेताओं से सीधी बात नहीं हुई है. अंतिम फैसला उसके बाद ही होगा. कटिहार के राजेन्द्र आश्रम में मीडिया से बातचीत करते हुए तारिक अनवर ने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) की इच्छा थी कि एमएलसी चुनाव आरजेडी के साथ कांग्रेस मिलकर लड़े. यह ऑन रिकॉर्ड हैं.
ये भी पढ़ें: मुकेश सहनी का छलका दर्द, बोले- 'हमें NDA से एक तरह से कर दिया बाहर, फिर भी दूंगा नीतीश का साथ'