कटिहार:कोरोना और बाढ़ के बीच राज्य में चुनाव होने हैं. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं. एनडीए और महागठबंधन के नेता आपस मे सीट शेयरिंग के मुद्दे को सुलझाने में लगे हैं. लेकिन कौन सी सीट किस दल के हिस्से में जायेगी इसपर तस्वीर साफ नहीं है. असमंजस होने की वजह से उम्मीदवार बयानबाजी कर रहे हैं.
NDA में सीट शेयरिंग की घोषणा नहीं होने से असमंजस में उम्मीदवार, आमने-सामने हुए BJP-JDU के नेता - Seat sharing in NDA
चुनावी साल में राजनीतिक हलचल तेज है. सभी दलों के नेता लगातार अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं. लेकिन अब तक गठबंधन दलों की ओर से शीट शेयरिंग का फॉर्मुला क्लीयर नहीं किया गया है.
कटिहार के कोढ़ा विधानसभा सीट पर भाजपा और जदयू उम्मीदवार आमने-सामने हैं. बीजेपी उम्मीदवार सुनीता देवी का दावा है कि कोढ़ा विधानसभा सीट भाजपा की परंपरागत सीट रही है. लिहाजा यह सीट भाजपा के हिस्से में जानी चाहिए. वहीं दूसरी ओर एनडीए के दूसरे घटक दल जेडीयू के प्रत्याशी और महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद 'पान ' बताते हैं कि समय के बदलते दौर में कोढ़ा विधानसभा पर जेडीयू का दावा बनता है. यह सीट जेडीयू को ही मिलनी चाहिए.
आमने-सामने नेता
जेडीयू के नेता का दावा है कि कोढ़ा विधानसभा सीट के हर बूथों तक जदयू का संगठन तैयार है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उन्हें भरोसा. पार्टी उसे ही उम्मीदवार बनायेगी और चुनाव के बाबत उन्होंने कायों की प्राथमिकता का खांका भी खींच डाला है. वहीं बीजेपी की ओर से कहा जा रहा है कि चुनाव के बाबत उन्होंने काफी दिनों से तैयारी की है. हालांकि, जब तक शीर्ष नेता सीट शेयरिंग पर खुलकर बयान नहीं देंगे तब तक इन दावों का कोई मतलब नहीं है.