बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कोहरे की वजह से बस और ट्रैक्टर की टक्कर, दर्जनों यात्री घायल

कटिहार के अमदाबाद प्रखंड से भागलपुर जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में कई दर्जन यात्री घायल हो गए. घायलों में 10 लोगों की हालत गंभीर है. यह घटना मनिहारी थाना क्षेत्र के पागलबाड़ी सड़क की है.

katihar
बस

By

Published : Jan 9, 2020, 10:05 AM IST

Updated : Jan 9, 2020, 12:24 PM IST

कटिहार:जिले के मनिहारी अनुमंडल में गुरुवार सुबह एक बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. इस घटना में बस में सवार दर्जनों यात्री घायल हो गए. घायलों को मनिहारी अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि बस जिले के अमदाबाद प्रखंड से भागलपुर की ओर जा रही थी.

कोहरे की वजह से दुर्घटना
घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों ने तुरंत बस से लोगों को निकाला और आनन-फानन में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि बस में करीब 100 से ज्यादा की संख्या में यात्री बैठे हुए थे. कोहरे की वजह से बस और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई थी, जिस वजह से बस अनियंत्रित हो गई और गड्ढे में जा गिरी.

कटिहार में बस दुर्घटना

पुलिस को दी गई सूचना
इस दुर्घटना में करीब 1 दर्जन यात्री बुरी तरह घायल हो गए, जिनका इलाज मनिहारी अनुमंडल अस्पताल में जारी है. फिलहाल इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है. अमदाबाद और मनिहारी पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है.

यह भी पढ़ें-मधुबनी: ट्रक-बोलेरो में हुई जोरदार टक्कर, 5 की मौत

Last Updated : Jan 9, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details