कटिहार:बिहार के कटिहार में नाव हादसा हुआ है. जिसमें सात लोग लापता हो गए. जिलेके गंगा नदी में बड़ा नाव हादसा (Boat Capsizes In Ganga River In Katihar) हुआ है. जिसमें 7 लोग लापता हैं. हादसे में दो लोगों ने अपनी जान किसी तरह बचा ली. पासवान टोली के मरघिया के पास नाव हादसा हुआ है. बरारी नदी में नाव पलटने से ये हादसा हुआ है. नाव हादसे के बाद लापता लोगों के परिजनों में कोहराम मच गया. परिवार वाले बदहवाश हैं. डूबे लोगों को बचाने के लिए राहत-बचाव कार्य जारी है.
ये भी पढ़ें-वैशाली के महनार में गंगा नदी में नाव पलटी, 2 लोग लापता
कटिहार में नाव हादस : लापता लोगों की खोज में प्रशासन लगा है. बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी नाव असंतुलित होकर गंगा नदी में पलट गयी. नाव पलटते ही अफरा-तफरी फैल गयी. कुछ लोग तो किसी तरह तैर कर बाहर निकल गये. लेकिन सात लोग लापता बताये जाते हैं. स्थानीय प्रशासन लापता लोगों की खोजबीन में जुटा है. लेकिन अंधेरा होने की वजह से खासी परेशानी सामने आ रही है. दरअसल, पूरी घटना जिले के बरारी थाना क्षेत्र (Barari Police Station) के मरघिया इलाके की हैं. जहां गंगा नदी में यात्रियों से खचाखच भरी नाव असंतुलित होकर पलट गयी.
नाव हादसे में 7 लोग लापता :यह हादसा उस समय हुआ जब खेतों में धान काट कर महिलाएं और पुरुष लक्ष्मीपुर से मरघिया की ओर लौट रहे थे कि इसी दौरान बीच गंगा नदी में नाव असंतुलित होकर पलट गयी. अचानक हुए इस हादसे से नाव सवार लोगों में अफरा-तफरी फैल गई. कुछ लोग तो किसी तरह तैर कर बाहर निकल गये लेकिन सात लोग अब भी लापता बताये जा रहे हैं. लापता लोगों में अधिकांश महिलाएं हैं. चश्मदीद लुखिया देवी ने बताया कि सभी लोग नाव पर सवार थे कि अचानक बीच मंझधार में कश्ती पलट गई.
'बरारी के अंचल पदाधिकारी को घटनास्थल पर भेजा गया है. गोताखोरों की मदद ली जा रही है लेकिन अंधेरा होने के कारण थोड़ी परेशानी आ रही हैं. कितने लोग लापता हैं, इसका पता लगाया जा रहा है.'- शंकर शरण ओमी, कटिहार सदर एसडीएम