कटिहारःबिहार के कटिहार जिले में एक सड़क हादसे में बाइक सवार जीजा-साला की मौत (Aurangabad Sergeant Major Sanjay Sharma Died In Road Accident at Katihar) हो गई. अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार दोनों को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. हादसा जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 पर कबीर मठ के पास हुआ. मृतकों में मुंगेर निवासी औरंगाबाद में पदस्थापित सार्जेंट मेजर संजय कुमार शर्मा और उनका साला मनीष शर्मा बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- कटिहार: सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, पीएम और सीएम नीतीश ने जताया दुख
सार्जेंट मेजर संजय शर्मा बाइक से अपनी साली को देखने किशनगंज गये थे. साली से मिलकर वे अपने साला मनीष शर्मा के साथ कटिहार होते हुए मुंगेर लौट रहे थे. लौटने के दौरान कुर्सेला में सड़क हादसे का शिकार हो गए. कटिहार पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र कुमार (Katihar SP Jitendra Kumar) ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. हादसे की जांच शुरू कर दी गई है. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है.
घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि सड़क हादसे के बाद बाइक पर दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पीड़ित को इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुर्सेला ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर कुर्सेला पुलिस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केंद्र पहुंची. मृतकों के पास से बरामद मोबाइल फोन से परिजनों को सूचना दी गई.