बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कदवा विधानसभा सीट को लेकर तकरार, स्थानीय प्रत्याशी की मांग पर एकजुट हुए सभी उम्मीदवार - कामाख्या नारायण सिंह

चारों प्रत्याशियों ने कटिहार सर्किट हाउस में जेडीयू महासचिव कामाख्या नारायण सिंह से मुलाकात की. उन्होंने दलील दी कि जब भी कदवा विधानसभा का कोई विधायक बनता है, तो विधानसभा क्षेत्र का न होकर दूसरी जगहों का होता है, इससे जनसमस्याओं के निपटारे में काफी दिक्कतें आती है.

katihar
katihar

By

Published : Sep 23, 2020, 4:05 PM IST

कटिहार:राजनीति भी अजीब है, यहां हर वक्त कुछ नया देखने को मिलता हैं. जिले के कदवा विधानसभा सीट पर जेडीयू के चार उम्मीदवारों ने एकजुट होकर पार्टी के सामने स्थानीय प्रत्याशी को ही टिकट देने की अपील की है. उम्मीदवारों ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आलाकमान के सामने ये प्रस्ताव रखा है कि पार्टी अगर किसी एक के नाम पर अपनी मुहर लगाती हैं, तो बाकी तीन उसी उम्मीदवार के समर्थन में इलेक्शन कैम्पेन करेंगे.

लोकल प्रत्याशी की मांग
चारों प्रत्याशियों ने कटिहार सर्किट हाउस में जेडीयू महासचिव कामाख्या नारायण सिंह से मुलाकात की. अपनी समस्या के तौर पर महासचिव के सामने उन्होंने दलील दी कि जब भी कदवा विधानसभा का कोई विधायक बनता है, तो विधानसभा क्षेत्र का न होकर दूसरी जगहों का होता हैं, इससे जनसमस्याओं के निपटारे में काफी दिक्कतें आती हैं. इसीलिए इन लोगों ने जेडीयू आलाकमान के सामने अपनी दावेदारी पेश की और शर्त रखी कि आलाकमान चारों में से किसी एक के नाम पर विचार करें.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

स्थानीय प्रत्याशी न होने से नुकसान
प्रत्याशी सुमन सिंह बताते हैं कि पार्टी के मुखिया से गुजारिश हैं कदवा विधानसभा क्षेत्र के चार नामों में जिसे भी टिकट देना हैं, दीजिए लेकिन शर्त यह हैं कि वह लोकल उम्मीदवार होना चाहिये. सभी एकमत से पार्टी के घोषित उम्मीदवार के पक्ष में इलेक्शन कैम्पेन करेगें. दूसरे प्रत्याशी विजय दास ने बताया कि लोकल विधायक नहीं होने की वजह से विकास योजनाओं में काफी परेशानी होती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details