बिहार

bihar

ETV Bharat / city

24 घंटे के अंदर पुलिस ने लूटेरों को दबोचा, आभूषण से भरा बैग छीन कर हुए थे फरार - katihar

सोमवार की सुबह एक आभूषण दुकानदार अब्दुल बारी से गहने से भरा बैग छीन लिया गया था. जिसके बाद पीड़ीत ने थाने में मामला दर्ज कराया.

गिरफ्तार चोर

By

Published : Mar 21, 2019, 12:13 AM IST

कटिहार: एक दिन पहले सोमवार को कोढ़ा थाना क्षेत्र की ज्वैलरी शॉप मालिक के साथ हुई लूट की वारदात में पुलिस के हाथ सफलता लगी है. 24 घंटे के अंदर पुलिस ने अपराधियों को धर दबोचा. पकड़े गए 3 शातिर चोर उड़ीसा के रहने वाले हैं.

कोढा थाना क्षेत्र के कोलासी में सोमवार की सुबह एक आभूषण दुकानदार अब्दुल बारी से गहने से भरा बैग छीन लिया गया था. जिसके बाद पीड़ीत ने थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर ही इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की गिरफ्त में चोर

इस पूरे लूट कांड का खुलासा करते हुए सदर डीएसपी अनिल कुमार ने बताया 24 घंटे के अंदर लूटे गए तीन आभूषण लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं एक लूटेरा भागने में सफल रहा है. इनके पास से दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई. सभी गिरफ्तार उड़ीसा के गंजम जिला के निवासी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details