कटिहार: जिले के कदवा थाना इलाके से एक दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपनी बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया. लेकिन, वहीं बेटी खुद पुलिस अधीक्षक के सामने पहुंच कर अपने पिता के सारे आरोपों को झूठा करार देते हुए अपने प्रेम-विवाह की जानकारी दी.
पिता ने दर्ज कराया FIR तो थाना पहुंच कर बोली युवती- बालिग हूं इसलिए रचाई शादी - case of kidnapping of daughter
युवती को अपने गांव के ही एक युवक से प्यार हो गया. प्यार परवान चढ़ते ही दोनों ने 27 जुलाई को घर से भागकर शादी कर ली. पिता ने बेटी की खोज में सारे नाते-रिश्तेदारों से लेकर हर संभावित जगह पर तलाश की, लेकिन नतीजा कुछ भी हाथ नहीं लगा.
घर से भागकर युवती ने की शादी
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि युवती को अपने गांव के ही एक युवक से प्यार हो गया. प्यार परवान चढ़ते ही दोनों ने 27 जुलाई को घर से भागकर शादी कर ली. पिता ने बेटी की खोज में सारे नाते-रिश्तेदारों से लेकर हर संभावित जगह पर तलाश की, लेकिन नतीजा कुछ भी हाथ नहीं लगा. इसके बाद थक हार कर उन्होंने बेटी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करवाई.
पिता के सारे आरोपों को युवती ने बताया झूठा
एफआईआर के बाद पुलिस युवती की बरामदगी के लिये जगह-जगह छापेमारी करने लगी. इसके बाद ही युवती खुद ही पुलिस अधीक्षक विकास कुमार से मिलने पहुंची. युवती ने बताया कि उसने खुद अपनी मर्जी से घर से निकलने का फैसला किया था. वह पूरी तरह बालिग है और पिता के सारे आरोप झूठे हैं. उसने बताया कि उसने अपने प्रेमी से निकाह किया है.