बिहार

bihar

ETV Bharat / city

देखिए किस प्रकार से जश्न मना रहे हैं रेलवे अभ्यर्थी, 2577 को मिलेगी ज्वाइनिंग

इन रेलवे अभ्यर्थियों का पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे के द्वारा आयोजित परिक्षा में विभिन्न पदों के लिए चयन हुआ था. अभ्यर्थियों की लिखित परिक्षा, शारीरिक, मेडिकल और वेरिफिकेशन भी हो गया था. लेकिन जब नियुक्ति का दौर आया तो कुछ अड़चन बताकर नियुक्ति रोक दी गई.

जश्न में डूबे रेलवे अभ्यर्थी

By

Published : Sep 9, 2019, 8:18 AM IST

कटिहार: एनएफआर में चयनित रेलवे अभ्यर्थियों का प्रदर्शन रंग लाया है. दरअसल दो साल से अधर में अटके 2577 अभ्यर्थियों को रेलवे ने नाटकीय अंदाज में नियुक्ति की रजामंदी दे दी है. वहीं, रजामंदी मिलने के कारण अभ्यर्थियों की खुशी दोगुनी हो गई है.

खुशियां मनाते रेलवे अभ्यर्थी

अधर में लटक गई थी नियुक्ति
इन रेलवे अभ्यर्थियों का पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे के द्वारा आयोजित विभिन्न पदों के लिए चयन गया था. अभ्यर्थियों की लिखित परिक्षा, शारीरिक, मेडिकल और वेरिफिकेशन भी हो गया था. लेकिन जब नियुक्ति का दौर आया तो कुछ अड़चन बताकर नियुक्ति रोक दी गई.

नियुक्ति की रजामंदी के बाद जश्न में डूबे रेलवे अभ्यर्थी

किया था आंदोलन
बीते तीन सितंबर को रेलवे में सफल अभ्यर्थियों ने एनएफआर रेलवे के महाप्रबंधक के कटिहार दौरे के दौरान जमकर प्रदर्शन किया था. तब कटिहार रेल डिवीजन के डीआरएम ने समस्या का जल्द निराकरण कराने की बात कही थी. डीआरएम की बात पर अभ्यर्थियों ने आंदोलन समाप्त कर दिया था. इधर प्रदर्शन के तीसरे दिन चयनित अभ्यर्थियों को ईमेल के जरिये रेल प्रशासन की ओर से सूचित किया गया कि जल्द ही नियुक्ति दी जाएगी. जिसके बाद से अभ्यर्थी पटाखे छुड़ाकर और एक दूसरे का मुंह मीठा करके खुशियां मना रहे हैं.

रेलवे में चयनित अभ्यर्थी अखिलेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details