गया: गया में ट्रेन में चढ़ने को दौरान एक युवक मौत के मुंह में जाकर वापस आ गया. रेलगाड़ी संख्या 12941 डाउन भावनगर-आसनसोल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Bhavnagar Asansol Superfast Express) में कोच संख्या S-9 में एक यात्री ने दौड़कर चढ़ने का प्रयास किया. जिसे उक्त कोच के दूसरे दरवाजे पर खड़े प्रधान आरक्षी नीतीश कुमार ने आवाज देकर चलती गाड़ी में ना चढ़ने को कहा. लेकिन वो यात्री दरवाजे के हैंडल को पकड़कर चलती गाड़ी में चढ़ने लगा. जिस दौरान उसका हाथ फिसल गया और उसका शरीर गाड़ी और पायदान के बीच फंस गया.
ये भी पढ़ें-सारणः ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, कान में लगाया हुआ था ईयर फोन
युवक की बाल-बाल बची जान: मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन में मौजूदएस्कॉर्ट पार्टी की तत्परता से युवक की जान बच गई. उसे मौत के मुंह से खींच लिया गया. जानकारी के अनुसार उक्त गाड़ी में रेल सुरक्षा बल के गया वापसी मार्ग रक्षण ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षी नीतीश कुमार, रेल सुरक्षा बल हेड क्वार्टर गया के साथ आरक्षी, बी कंपनी तृतीय वाहिनी रेल सुरक्षा विशेष बल गया मौजूद थे. इनके द्वारा डीडीयू से गया तक उक्त गाड़ी की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी. इसी दौरान गाड़ी डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर अपने निर्धारित ठहराव के बाद सुबह के समय करीब 6:00 बजे प्रस्थान की.
एस्कॉर्ट पार्टी की तत्परता से युवक की बची जान:गाड़ीखुलने के क्रम में उक्त गाड़ी के कोच संख्या S-9 में एक यात्री ने दौड़कर चढ़ने का प्रयास किया. जिसे उक्त कोच के दूसरे दरवाजे पर खड़े प्रधान आरक्षी नीतीश कुमार ने आवाज देकर चलती गाड़ी में ना चढ़ने को कहा. लेकिन वह यात्री दरवाजे के हैंडल को पकड़कर चलती गाड़ी में चढ़ने का प्रयास किया, और हाथ फिसल जाने के कारण उसका शरीर गाड़ी और पायदान के बीच चला गया.