गया: बिहार के गया (Crime in Gaya) जिले में एक युवक की गला रेतकर हत्या (Murder of Youth in Gaya) कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी पी. के. साहू एवं विष्णुपद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (ANMMCH) भेज दिया है. सीटी डीएसपी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें-Ghosts in village : 15 सालों में वीरान हो गया गांव, रह गए सिर्फ 4 लोग !
घटना गया शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के सेवा दल मोहल्ला की है. मृतक की पहचान 26 वर्षीय सोनू कुमार गुप्ता के रूप में हुई है. वह दक्षिण दरवाजा मोहल्ले में परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था. वह चांदचौरा मोहल्ला स्थित पंजाब नैशनल बैंक के सामने फास्ट फूड की दुकान चलाता था.
ये भी पढ़ें-VIDEO: पूर्व मुखिया ने की हर्ष फायरिंग, गोलियों की आवाज से बिदक गया घोड़ा
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के छोटे भाई करण कुमार ने बताया कि सोनू बीती रात सेवा दल मोहल्ले में मंगल नामक युवक के साथ मोमो दुकान पर मोमो खा रहा था. इसी क्रम में किसी ने उसे फोन कर गली में बुलाया और उसकी गला रेतकर हत्या कर दी.