बिहार

bihar

ETV Bharat / city

गया: ससुराल गए युवक की हुई हत्या, पुलिस जांच में जुटी - Imamganj police

इमामगंज के दोनियां गांव में पुलिस ने युवक का शव आहर से बरामद किया है. परिजन का आरोप है कि ससुरवालों ने उसकी हत्या कर की है. परिजन के आवेदन पर पुलिस ने जांच जुटी गई है.

गया पुलिस
गया पुलिस

By

Published : Mar 31, 2021, 5:27 PM IST

गया:जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के दोनियां गांव में पुलिस ने एक युवक का शव खून से लथपथ अवस्था में बरामद किया है. पुलिस की जांच में बॉडी पर कई जगह चाकू के निशान मिला है. उसके दोनों आंख फोड़े गए हैं. वहीं, मृतक की पहचान इमामगंज प्रखंड के बभंडीह गांव निवासी 30 वर्षीय गोविंद भुईयां पिता स्व. महजरी भुईयां के रूप में किया गया है.

आहर में मिला भाई का शव
बताया जा रहा है कि गोविंद भारतीय को अपने पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इसके बाद वह गुस्से में अपने घर बभंडीह गांव से दोनीयां गांव स्थित ससुराल चला गया था. इसके बाद ससुराल वालों ने किसी बात को लेकर उसकी हत्या कर शव को दोनियां गांव के आहर में फेंक दिया.

पढ़ें:खेल का मैदान बना रणक्षेत्र, खिलाड़ियों के बीच फैटम-फैट

भाई का पत्नी से हुआ था विवाद
इस मामले में मृतक के भाई नंदलाल भुईयां और सतेंदर भारती ने बताया कि भैया गोविंद भुईयां और उनकी पत्नी की बीच सोमवार को किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. झगड़ा होने के बाद वह सोमवार की शाम घर से गुस्से में निकल गए थे. जब घर नहीं आए तो उसकी पत्नी ललिता देवी अपने रिश्तेदार के यहां खोजने के लिए दोनियां गांव तक चले गयी थी, लेकिन वहां भी नहीं मिले. इसके बाद पत्नी मायके में ही रुक गयी. अगले दिन बुधवार को सुबह दोनियां गांव स्थित आहार में उनका शव मिला.

पढ़ें:औरंगाबाद: निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम

ससुराल से तीन लोगों हिरासत में लेकर पूछताछ जारी
इस घटना की सूचना इमामगंज पुलिस को दी गई. मौके पर डीएसपी अजीत कुमार और थानाध्यक्ष पंकज कुमार, पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे. इस दौरान घटनास्थल का छानबीन शुरू कर दी. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फिलहाल, पुलिस ने घटना की गुत्थी सुलझाने के लिए मृतक के ससुराल से तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details