बिहार

bihar

ETV Bharat / city

गांधी मैदान में मार्निंग वाॅक के बाद स्कूटी से घर लौट रहे युवक की दर्दनाक मौत - ETV Bharat

गया में सड़क हादसा हुआ है. इसमें एक युवक की मौत हो गयी है. बाइक और स्कूटी में टक्कर से यह मौत हुई है. सुबह-सुबह हुए इस हादसे के बाद मृतक के परिवारवाले सदमे में हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Gaya
Gaya

By

Published : Oct 4, 2022, 3:55 PM IST

गया :बिहार के गया स्थित गांधी मैदान जयप्रकाश झरना के समीप बाइक व स्कूटी में जबरदस्त टक्कर हो (Road Accident In Gaya) गई. इस घटना में स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मार्निंग वाॅक करने के बाद स्कूटी से गांधी मैदान से लौटने के दौरान यह हादसा हुआ. मृत युवक का नाम विकास कुमार है, जो रामपुर थाना क्षेत्र के गेवाल बीघा मुन्नी मस्जिद के रहने वाला था.

ये भी पढ़ें - गया में ऑटो 25 फीट गहरे नहर में जा गिरा, चालक की चलाकी से यात्रियों की बची जान



मॉर्निंग वॉक कर लौट रहा था :दरअसल, विकास कुमार सुबह में अपने स्कूटी से निकला था. मॉर्निंग वॉक के लिए गांधी मैदान पहुंचा था. मॉर्निंग वॉक करने के बाद वह अपने घर के लिए वापस लौट रहा था, कि इसी क्रम में गांधी मैदान जयप्रकाश झरना के समीप हादसा हो गया. उसकी स्कूटी में तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो (Youth Died In Road Accident) गई. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है.


पुलिस मामले में कर रही है कार्रवाई- थानाध्यक्ष :इस संबंध में सिविल लाइन थानाध्यक्ष के मुताबिक घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया. हालांंकि तब तक शव को लोग मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर चले गए थे. दोनों बाइक को जब्त कर थाना लाया गया है. आगे की जो भी कार्रवाई है, वह की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details