बिहार

bihar

ETV Bharat / city

गया में आर्मी दौड़ की तैयारी कर रहे युवकों को ट्रैक्टर ने कुचला, एक की मौत.. 3 जख्मी - Youth died in road accident in Gaya

गया में सुबह-सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत (Youth died in road accident in Gaya) हो गई. इसके अलावा तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी आर्मी की तैयारी के लिए दौड़ लगा रहे थे.

16686951
16686951

By

Published : Oct 19, 2022, 9:28 AM IST

Updated : Oct 19, 2022, 10:03 AM IST

गयाः बिहार के गया में सुबह-सुबह सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. कुछ युवक आर्मी की दौड़ की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान सड़क पर दौड़ रहे युवकों को बालू लोड ट्रैक्टर ने चपेट (Youth died after being hit by tractor) में ले लिया. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई. इसके अलावा तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी है. घटना बेलागंज थाना क्षेत्र के श्रीपुर के पास हुई.

ये भी पढ़ेंः गया: सड़क दुर्घटना में घायल युवक ने तोड़ा दम, सजना था सेहरा अब निकलेगा जनाजा

अवैध बालू ढुलाई के दौरान हुआ हादसाःस्थानीय लोगों के अनुसार गया जिले के बेलागंज थाना अंतर्गत श्रीपुर के पास यह घटना हुई. यहां दिन रात श्रीपुर में नदी के किनारे बालू अवैध रूप से डम्प किया जाता है और तेज रफ्तार में ट्रैक्टरों का आवागमन होते रहता है. बुधवार की सुबह को नित्य दिन की भांति युवक आर्मी दौड़ की तैयारी को लेकर निकले थे. इस बीच तेज रफ्तार में आ रही बालू लोड ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गई और एक युवक को चपेटे में ले लिया. इससे युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.


भागने के क्रम में तीन युवकों को मारी टक्करः एक युवक को धक्का मारकर भागने के क्रम में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने तीन और लोगों को टक्कर मार दी. इससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसके बाद ट्रैक्टर भी पलट गया. वहीं ट्रैक्टर का चालक मौके से भाग निकलने में सफल रहा. दुर्घटना में जान गंवाने वाले युवक की पहचान मृत्युंजय कुमार के रूप में हुई है. मृत्युंजय कुमार की उम्र 27 वर्ष के करीब थी. वह कोयरिया सिमरा गांव का रहने वाला था. वहीं घायलों में दिलीप कुमार सिसवर गांव निवासी, जितेंद्र कुमार बीघा गांव निवासी और अरविंद कुमार पाली निवासी शामिल हैं. इन तीनों का इलाज गंभीर हालत में कराया जा रहा है.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस का आक्रोशित लोग कर रहे विरोधःघटना की जानकारी के बाद बेलागंज थाना समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. पुलिस की टीम का आक्रोशित लोग काफी विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि बालू का अवैध डंप कराया जाता है. दिन-रात ट्रैक्टरों का परिचालन अवैध तरीके से करके इस तरह का अवैध धंधा संचालित किया जा रहा है. वहीं पुलिस इसे लेकर कोई कार्रवाई नहीं करती है. बेलागंज थानाध्यक्ष से संपर्क करने की कोशिश की गई, किंतु उनसे संपर्क नहीं हो सका.

Last Updated : Oct 19, 2022, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details