गया:बिहार के गया मेंसंपत्ति के विवाद में (Crime In Gaya) छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर (Younger Brother Killed Elder Brother In Gaya) दी. इतना ही नहीं वो भौजाई को भी मारने घर में घुसा था, लेकिन भाभी के शोर माचाने पर वो घर से भाग निकला. वहीं भाई की हत्या करने वाले शख्स की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जिले के आमस थाना क्षेत्र की घटना बताई जा रही है. जिले के आमस थाना अंतर्गत अटवरिया गांव में यह झकझोरने वाली बड़ी वारदात हुई है. संपत्ति के विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. इस तरह की घटना के बाद गांव के लोग सन्न हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Magadh Medical College Hospital) भेज दिया है. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है.
ये भी पढ़ें-500 रुपये नहीं दिए तो बड़े भाई ने छोटे भाई को पीट-पीटकर मार डाला
गया में युवक की हत्या :मिली जानकारी के अनुसारगया जिले के आमस थाना क्षेत्र के महूआवां पंचायत के अटवरिया गांव में जमीन और अन्य संपत्ति को लेकर दो भाइयों में विवाद चल रहा था. लगातार विवाद के बीच मनबढ़े छोटे भाई पिंटू यादव ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान कईल यादव के बड़े पुत्र अमरेश यादव की रूप में की गई है. मृतक की पुत्री खुशबू कुमारी ने बताया कि तीन लोगों ने घर में घुस कर पापा को गोली मारकर हत्या कर दी. पापा को गोली मारने के बाद मम्मी के पास उसे जान मारने आए. इस बीच मम्मी चिल्लाने लगी, मां को चिल्लाते देख सभी शोर मचाने लगे तो वे लोग दरवाजा खोलकर भाग निकले.
गया में छोटे भाई ने बड़े भाई को मार डाला :मृतक के दो पुत्री और दो पुत्र हैं. अमरेश यादव पेशे से किसान था. घटना की सूचना मिलते ही आमस पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया है. पुलिस हत्यारे छोटे भाई की तलाश में छापेमारी कर रही है. इस संबंध में आमस थानाध्यक्ष अरविंद किशोर ने कहा - 'संपत्ति के विवाद को लेकर छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले को लेकर केस दर्ज किया गया है, फिलहाल हत्या का आरोपी छोटा भाई पिंटू यादव फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए चिन्हित स्थानों पर छापेमारी कर रही है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी, पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है.'