गया:बिहार के गया में एक युवक की जमकर पिटाई (Young Man was Beaten in Gaya) करने का मामला सामने आया है. जिले के फतेहपुर थाना के राम सहाय उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित क्रिकेट मैच के दौरान एक युवक को दबंगों ने जमकर पीट दिया. दिनदहाड़े हुई पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, पिटाई का वीडियो विगत 31 जनवरी का है. इस संबंध में पीड़ित युवक रवि कुमार ने फतेहपुर थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: खनन निरीक्षण पदाधिकारी को अवैध वसूली करना पड़ा महंगा, लोगों ने की जमकर पिटाई
घटना को लेकर दोनों पक्ष की तरफ से एक-दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पिटाई के दौरान पुलिस के पहुंच जाने के बाद किसी तरह युवक की जान बची जिसके बाद पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस संबंध में फतेहपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव निवासी पीड़ित युवक रवि कुमार ने बताया कि फतेहपुर बाजार स्थित राम सहाय उच्च विद्यालय के प्रांगण में शीतलपुर गांव बनाम फतेहपुर के बीच फाइनल मुकाबला चल रहा था.
'शीतलपुर टीम की टी-शर्ट पर हमारे दुकान रवि इंटरप्राइजेज का नाम लिखा हुआ था. पहले खेल के दौरान प्रत्येक ओवर में प्लेयर बदले जाने को लेकर विवाद हुआ. देखते-देखते दोनों पक्ष के लोगों में मारपीट शुरू हो गई. दूसरे पक्ष के फतेहपुर बाजार निवासी रसगुल्ला सिंह के समर्थक दर्जनों की संख्या में आकर हमसे मारपीट करने लगे. उनलोगों ने बुरी तरह से हमें मारपीट कर घायल कर दिया.'- रवि कुमार, पीड़ित युवक