गयाःबिहार के गया जिले में घर के बरामदे पर सो रहे युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या (Young Man Shot Dead In Gaya) कर दी. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. मामला जिले के वजीरगंज थाना (Wazirganj Police Station) सरसा गांव का है. घटना की जानकारी मिलने के बाद वजीरगंज पुलिस और गया से पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम (Dog Squad Team Gaya) जांच में जुटी गयी है. हालांकि पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है.
पढ़ें- पटना के नौबतपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, हत्यारों को तलाश रही पुलिस
पहले भी मृतक से हुआ था विवादःमृतक की पहचान वजीरगंज थाना के सरसा गांव निवासी सुरेश यादव के रूप में हुई है. मृतक की भाभी मधु देवी ने बताया कि सुरेश बीती रात करीबन 12 बजे थ्रेसर लेकर घर आया और खाना खाने के बाद घर के बरामदे में सोया हुआ था. रात में किसी अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उसने आगे बताया कि सुरेश का गांव के किसी व्यक्ति से पहले भी लड़ाई-झगड़ा हुआ था. इस दौरान उन लोगों ने सुरेश यादव को बुरी तरह से पीट कर घायल कर दिया था. मधु देवी ने जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.