गया:बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection in Bihar) बेलगाम हो गया है. रोज नए संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है. इसी बीच गया में एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत (Women Died in Gaya Due to Corona) हो गई. महिला की मौत अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल गया में इलाज के दौरान हो गई. महिला को 4 जनवरी को ही भर्ती कराया गया था. महिला गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी. पीड़ित महिला ने कोविड का टीका नहीं लिया था.
इसे भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच CM नीतीश का बड़ा फैसला, समाज सुधार अभियान और जनता दरबार स्थगित
अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पीके अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है. अधीक्षक डॉ. पीके अग्रवाल ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर के दौरान संभावित खतरे में यह पहली मौत हुई है. महिला काफी गंभीर स्थिति में भर्ती करायी गई थीं. भर्ती से पहले रैपिड एंटीजेन जांच कराई गई, जिसमें वह कोरोना संक्रमित पायी गयी थी.