बिहार

bihar

ETV Bharat / city

गया में नहर के पास मिली महिला की लाश, रेप के बाद मर्डर की आशंका - Magadh Medical College Hospital

अपराधियों ने गया में एक महिला की हत्या कर शव को नहर के किनारे फेंक दिया और फरार हो गए. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आसपास के इलाके में सघन चेकिंग की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

महिला की संदिग्ध हत्या
महिला की संदिग्ध हत्या

By

Published : Sep 21, 2022, 7:24 AM IST

Updated : Sep 21, 2022, 8:02 AM IST

गया:बिहार के गया में एकमहिला की हत्या(Woman dead body recovered in Gaya) कर अपराधियों ने शव को नहर के किनारे फेंक दिया और फरार हो गए. पुलिस ने अर्धनग्न हालत में शव को बरामद किया है. ग्रामीणों को आशंका है कि 25 वर्षीय इस महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है. घटना गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र की है. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची कोंंच थाना की पुलिस भी शव की पहचान करने में सफल नहीं हो सकी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Magadh Medical College Hospital) भेज दिया है. शव को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित शीतगृह में 72 घंटे तक रखा जाएगा, ताकि डेड बॉडी की पहचान हो सके.

ये भी पढ़ें: होटल में मिली युवक-युवती की लाश, पति-पत्नी बताकर किराए पर लिया था कमरा



अपराधियों के खिलाफ नहीं मिला कोई सुराग:पुलिस का मानना है कि महिला की हत्या कहीं और की गई है और शव को सिंदुआरी नहर के निकट फेंका गया है. मृतका की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस के मुताबिक सिंदुआरी नहर के आसपास के लोगों ने सूचना दी कि नहर के पास एक महिला का शव पड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को देखा और घटनास्थल का मुआयना किया. घटनास्थल से अपराधियों के खिलाफ कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है.



मृतका के शादीशुदा होने की संभावना:पुलिस के मुताबिक लोगों का कहना है कि महिला को बड़ी ही बेरहमी से मारा गया है. उसका गला भी दबाया गया और मारपीट भी की गई है. ग्रामीणों की मानें तो महिला शादीशुदा है. रात के समय उसकी हत्या की गई और साक्ष्य छुपाने के लिए उसके शव को सिंदुआरी के निकट नहर के पास फेंका गया. ग्रामीणों के मुताबिक महिला के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है.

शिनाख्त की कोशिश में जुटी है पुलिस:इस संबंध में कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि महिला की हत्या की वारदात सामने आई है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है. फिलहाल घटना के संबंध में अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है. यदि मृतका की पहचान जल्दी हो जाती है, तो काफी कुछ घटना का तथ्य सामने आ जाएगा. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

"महिला की हत्या की वारदात सामने आई है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है. फिलहाल घटना के संबंध में अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है. यदि मृतका की पहचान जल्दी हो जाती है, तो काफी कुछ घटना का तथ्य सामने आ जाएगा. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है."-उमेश प्रसाद, थानाध्यक्ष, कोंच

पढ़ें- शर्मनाक: 12 साल की बेटी को नहर में फेंका, बदनामी के डर से पिता ने वारदात को दिया अंजाम

Last Updated : Sep 21, 2022, 8:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details