गया :बिहार के गया जिले के गुरारू थाना इलाके में एक अदद बाइक के लिए नवविवाहिता को जिंदा जलाकर मारने का प्रयास (woman burnt alive in Gaya) किया गया है. घटना में गंभीर रूप से झुलसी नवविवाहिता को चिंताजनक हालत में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है. वही पीड़ित परिवार की ओर से इस तरह की घटना को लेकर गुरारू थाना में प्राथमिकी के लिए लिखित शिकायत की गई है.
ये भी पढ़ें - जहानाबाद में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, बोले पिता- ससुरालवाले मांग रहे थे 50 लाख, नहीं देने पर मार डाला
बाइक के लिए नवविवाहिता को मारने का प्रयास : जानकारी के अनुसार टिकारी प्रखंड के मऊ बाजार निवासी रामचंद्र साव की पुत्री सोनी देवी की शादी गुरारू थाना के रुकुपुर गांव में रोहित साव के साथ हुई थी. शादी को एक साल ही बीते थे कि दहेज लोभी ससुराल वालों ने बाइक के लिए नव विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इसी क्रम में दहेज के रूप में बाइक नहीं मिलने से नाराज ससुराल वालों ने रविवार की देर शाम को आग लगाकर जान से मारने (attempts to kill newlyweds for bike) का प्रयास किया.
सूचना के बाद पहुंची पुलिस :इस तरह की सूचना के बाद गुरारू थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. परिजनों ने इस मामले को लेकर गुरारू थाना में लिखित शिकायत की है. जिसमें सोनी कुमारी को जिंदा जलाकर मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की छानबीन की जा रही है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP