बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नाजायज संबंध बनाए रखने में पत्नी बन रही थी रोड़ा, प्रेमिका संग मिलकर ऐसे की थी हत्या - काेंच में पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के सिंदुआरी नहर के किनारे अधजली अवस्था में महिला का शव बरामद किया गया था. मामले में कोंच थाना के चौकीदार के बयान पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. पुलिस ने महिला के पति सहित तीन लाेगों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर लिया. पढ़िये पति ने क्याें उठाये थे ये कदम.Wife murdered in illicit relationship in Gaya

गया
गया

By

Published : Sep 23, 2022, 11:02 PM IST

गयाः बिहार के गया में 20 सितंबर की सुबह कोंच थाना क्षेत्र के सिंदुआरी नहर के किनारे अधजली अवस्था में महिला का शव बरामद किया गया था. इस मामले काे पुलिस ने सुलझा लिया. शुक्रवार काे पुलिस ने बताया कि मामले में महिला के पति और पति की कथित प्रेमिका सहित तीन लाेगाें काे गिरफ्तार किया है. हत्या का कारण पति के अवैध संबंध के बीच रोड़ा बनना बताया जा रहा है (Wife murdered in illicit relationship in Gaya).

इसे भी पढ़ेंः गया में नहर के पास मिली महिला की लाश, रेप के बाद मर्डर की आशंका



हत्या के बाद पहचान छुपाने की थी साजिशः एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि संबंधित मामले में कोंच थाना के चौकीदार के बयान पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी. इसी बीच औरंगाबाद के गोह थाना क्षेत्र की रहने वाली मृतक की बहन जूली कुमारी और उसकी मां दौलती कुमारी ने शव की शिनाख्त की. उन लोगों ने मृतका का नाम किरण बताया. किरण का ससुराल औरंगाबाद के बेला गांव में था. एसएसपी ने बताया कि इन दोनों महिलाओं से मिली जानकारी और तकनीकी जांच में मिले साक्ष्य के आधार पर मृतका के पति भोला पासवान, उसकी महिला मित्र और रामकृष्ण शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया.

इसे भी पढ़ेंः गया में पूरे परिवार को बंधक बनाकर भीषण डकैती


अवैध संबंध का करती थी विरोधः पुलिस के मुताबिक भोला पासवान का आरोपी महिला के साथ पांच-छह वर्षों से कथित रूप से अवैध संबंध था. बीते एक वर्ष से उसी महिला का रामकृष्ण से भी अवैध संबंध चल रहा था. इस अवैध संबंध का किरण देवी अक्सर विरोध करती थी. उसके विरोध से तंग आकर भोला पासवान ने रामकृष्ण और अपनी प्रेमिका के मिलकर किरण की हत्या की साजिश रची. किरण को महिला ने झांसे में लिया और कहा कि जिस जगह पर तुम्हारे पति से अक्सर मिलते हैं, उस जगह को हम दिखाते हैं. इस पर किरण अकेले ही कोंच थाना क्षेत्र के ददरेजी चली गई. वहां तीनों ने मिल कर किरण को कब्जे में ले लिया. रामकृष्ण ने गमछे से उसका गला घोंट दिया.


शव को सिंदुआरी नहर के समीप फेंकाः इसके बाद रात के अंधेरे में उसके शव को सिंदुआरी नहर के निकट फेंक दिया. किरण की पहचान छुपाने के लिए कपड़े में आग लगा दी. इस घटना का पूरी तरह से खुलासा करते हुए हत्या की घटना में संलिप्त तीनों आरोपियाें काे गिरफ्तार कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details