गया: बिहार का मगध क्षेत्र में भी वायरल फीवर (Viral Fever) कहर बरपा रहा है. मगध क्षेत्र के औरंगबाद, गया (Gaya) और नवादा जिले से हर दिन औसतन 50 बच्चे वायरल फीवर से ग्रसित होकर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Anugrah Narayan Magadha Medical College Hospital) में भर्ती हो रहे हैं. हालांकि अस्पताल ने बच्चों के इलाज की व्यवस्था है. इससे मृत्यु दर शून्य है. बता दें कि मगध क्षेत्र के इस सबसे बड़े अस्पताल में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) की आशंका को देखते हुए 22 अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बेडों की संख्या बढ़ायी गयी है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: बंद फाटक से बाइक लेकर ट्रैक पार कर रहा था शख्स...अचानक आ गई ट्रेन... देखें फिर क्या हुआ
दरअसल, बिहार में इन दिनों वायरल बुखार का असर देखने को मिल रहा है. सर्दी, खांसी, तेज बुखार, दम फूलना, निमोनिया जैसी शिकायतें राज्य के सभी जिलों में बच्चे में दिख रही है. इस अस्पताल में औसतन 50 बच्चे वायरल बुखार से ग्रसित होकर आ रहे हैं. अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु वार्ड में 70 बेड हैं. जिसमें से 50 बेड फुल है. रात होते होते नीकू, पीकू, इमरजेंसी और सामान्य वार्ड फुल हो जाता है.
ईटीवी भारत ने अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (ANMCH) में स्थित शिशु वार्ड में वायरल फीवर से ग्रसित बच्चों के इलाज को लेकर पड़ताल की. इसमें पाया गया कि दवाइयों और डॉक्टरों की कमी है. हालांकि इलाज अभी हो रहा है लेकिन आगे वाले दिनों में अगर संख्या बढ़ जाएगी तो मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सीमित संसाधनों में इलाज करना संभव नहीं होगा. शिशु विभाग के सामान्य वार्ड में भर्ती बच्चों के अधिकांश अभिभावकों ने बताया कि सही इलाज हो रहा है.