बिहार

bihar

ETV Bharat / city

गया में कम अनाज देकर ज्यादा पैसा लेते हैं डीलर, विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप

इमामगंज प्रखंड के ग्रामीण गया पीडीएस डीलर और उसके पति की शिकायत लेकर गया डीएम के पास पहुंचे थे. इस दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने ग्रामीणों को दोषी डीलर पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. पढ़ें पूरी खबर..

खाद्यान्न मांगने पर मारपीट
खाद्यान्न मांगने पर मारपीट

By

Published : Aug 26, 2022, 7:35 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 9:45 PM IST

गयाः बिहार के गया में जनवितरण प्रणाली के डीलर पति पर खाद्यान्न मांगने पर लाभुकों के साथ मारपीट का मामला (Public Complaint To Gaya DM Against PDS Dealer) आया है. पीड़ित ग्रामीण शुक्रवार को मामले की शिकायत लेकर गया डीएम के पास पहुंचे और लिखित शिकायत की. मामला जिले के इमामगंज प्रखंड अंतर्गत कोसमा और बगिया गांव का है. इसके बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और कार्रवाई का आश्वासन दिया.

पढ़ें-सुपौल में राशन वितरण में अनियमितता, आक्रोशित लोगों ने किया एनएच जाम

"5 किलो अनाज के बदले पूरा पैसा लिया जाता है, लेकिन निर्धारित मात्रा से कम अनाज लाभुकों को दिया जाता है. गेहूं का सरकारी रेट 2 रुपए प्रति किलो है. डीलर पति 4 रुपया प्रति किलो की दर से पैसा वसूलते हैं. वहीं चावल का सरकारी रेट 3 रुपया प्रति किलो है. इसमें भी प्रति किलो ज्यादा पैसा वसूल किया जाता है. विरोध करने पर डीलर पति मारपीट करते हैं और केस में फंसाने का भय दिखाते हैं."- केदार यादव, इमामगंज के पूर्व उप प्रमुख

"मामले की शिकायत शेरघाटी एसडीओ एसडीओ से पहले की गई थी. एसडीओ ने इमामगंज और डोभी के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (एमओ) को मामले का जांच का जिम्मा सौंपा था. डीलर ने दोनों पदाधिकारियों से मिलीभगत कर मामले को रफा-दफा करा दिया."केदार यादव, ग्रामीण

क्या है मामलः इमामगंज प्रखंड अंतर्गत सिद्धपुर पंचायत में जनवितरण प्रणाली की दुकान का लाइसेंस मंजू देवी के नाम से है. ग्रामीणों का आरोप है कि डीलर का सारा काम उनके पति राम प्रवेश यादव करते हैं. कम अनाज देकर ज्यादा पैसा लेने का विरोध करने पर पीडीएस डीलर पति केस में फंसा कर जेल भेजने का डर दिखाते हैं.

पढ़ें-राजस्व मंत्री की पंचायत में लोगों को नहीं मिल रहा राशन, डीलर पर मनमानी का आरोप

Last Updated : Aug 26, 2022, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details