गयाः बिहार के गया में जनवितरण प्रणाली के डीलर पति पर खाद्यान्न मांगने पर लाभुकों के साथ मारपीट का मामला (Public Complaint To Gaya DM Against PDS Dealer) आया है. पीड़ित ग्रामीण शुक्रवार को मामले की शिकायत लेकर गया डीएम के पास पहुंचे और लिखित शिकायत की. मामला जिले के इमामगंज प्रखंड अंतर्गत कोसमा और बगिया गांव का है. इसके बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और कार्रवाई का आश्वासन दिया.
पढ़ें-सुपौल में राशन वितरण में अनियमितता, आक्रोशित लोगों ने किया एनएच जाम
"5 किलो अनाज के बदले पूरा पैसा लिया जाता है, लेकिन निर्धारित मात्रा से कम अनाज लाभुकों को दिया जाता है. गेहूं का सरकारी रेट 2 रुपए प्रति किलो है. डीलर पति 4 रुपया प्रति किलो की दर से पैसा वसूलते हैं. वहीं चावल का सरकारी रेट 3 रुपया प्रति किलो है. इसमें भी प्रति किलो ज्यादा पैसा वसूल किया जाता है. विरोध करने पर डीलर पति मारपीट करते हैं और केस में फंसाने का भय दिखाते हैं."- केदार यादव, इमामगंज के पूर्व उप प्रमुख