गया:बिहार के गया में हथियार लेकर बार बालाओं के साथ डांस का वीडियो (Bar Girls Dance Video Viral in Gaya) इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. मामला जिले के मानपुर प्रखंड के गांधीनगर मोहल्ले का है, जहां बार बालाओं के साथ हाथों में हथियार लेकर शराब के नशे में झूमते युवाओं को साफ-साफ देखा जा सकता है. बार बालाएं (Bar Girls) भी डांस करते हुए हाथों में हथियार लहरा रही हैं.
ये भी पढ़ें-वोट के लिए बार बालाओं से कराया डांस, वीडियो वायरल हुआ तो फंसी प्रत्याशी
वायरल हो रहे इस वीडियो की सत्यता की जांच के लिए गया के एसएसपी आदित्य कुमार ने मानपुर के आला पुलिस अधिकारियों को आदेश दिया है. आपको बता दें कि इन दिनों बिहार में शराब के नशे में झूमते, नाचते हथियार लेकर बार बालाओं के साथ अश्लील हरकत करते हुए बार बालाओं का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. बिहार में इन दिनों ऐसी घटनाएं आम हो गई हैं.
ये भी पढ़ें-VIDEO: 'चढ़ल बा जवानी...' सुन कंधे पर चढ़ गए मास्टर साहब... छात्र-छात्राओं ने भी जमकर लगाए ठुमके
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बार बालाएं भी हाथों में हथियार लेकर जमकर डांस कर रही हैं. हाथों में पिस्टल लेकर लहरा रही हैं. ऐसे में कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है. दो-दो बार बालाएं जिस तरह हाथों में हथियार लेकर लहरा रही हैं और सामने युवक बैठे हैं ऐसे में अगर गलती से गोली चल जाती, तो कोई भी अनहोनी हो सकती थी.