गयाः बिहार के गया जिले में 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव (Unknown Dead Body Found In Gaya) मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. जिले के आमस थाना (Amas Police Station) अंतर्गत जीटी रोड से जुड़े महापुर देल्हो ब्रांच रोड में तालाब किनारे शव पड़ा हुआ था. बरामद शव पर कई जगहों परप खून और जख्म के निशान पाये गये हैं. आशंका जतायी जा रही है कि धारदार हथियार से हत्या के बाद शव को फेंका गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.
पढ़ें-गया से कोलकाता जाने वाली बस में मिला खलासी का शव.. गला घोंटकर हत्या की आशंका
पोखर किनारे पड़ा था शवःमहापुर देल्हो रोड पर कुछ लोग सुबह के समय मवेशी को लेकर पोखर की ओर से जा रहे थे. इसी दौरान पोखार के निकट युवक के शव पर नजर पड़ी. मौके से उन लोगों ने गांव के लोगों को शव के बारे में सूचना दी. गांव के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना के बाद आमस थाना से पुलित टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.