गया: बिहार के गया में सड़क हादसा (Road Accident In Gaya) हुआ है. जिले के बोधगया थाना अंतर्गत मस्तपुरा गांव के पास नेशनल हाईवे 83 पर यह दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमे में दो बाइक सवार लोगों को ट्रक ने कुचल दिया जिसमें दोनो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल (Magadh Medical Hospital) भेज दिया.
पढ़ें-गया में हादसों का मंगलवार.. चौकीदार समेत चार की मौत, 10 घायल
आक्रोशित लोगों ने किया गया-डोभी सड़क जाम:जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक के जोरदार टक्कर से 2 बाइक सवार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. मृतकों की पहचान बोधगया थाना इलाके के धनावां गांव के सुनील कुमार और गया शहर के ढोलकिया मोहल्ले का रहने वाला संतोष कुमार के रूप में हुई है. हालांकि घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार होने में सफल रहा. वही इस तरह की घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने गया-डोभी सड़क मार्ग को जाम कर दिया.
टेेकुना फार्म के पास सुनील चलाता था दुकान:सुनील कुमार टेकुना फार्म के पास फर्नीचर की दुकान चलाता था. वह संतोष के साथ बाइक से दोमुहान की तरफ से टेकुना फार्म आ रहा था. उसी क्रम में मस्तपुरा गांव के पास ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
"दोनों बाइक सवार को ट्रक ने कुचल दिया है. जिसमें दोनो बाइक सवार युवक की मौत हुई है. ट्रक को जल्द पकड़ लिया जायेगा. पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है."-रूपेश कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष
मुआवजे का आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया :वही जाम की खबर के बाद बोधगया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. बोधगया थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने आक्रोशित लोगों को आश्रित परिवार को मिलने वाले सरकारी मुआवजे का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग शांत हुए. बोधगया थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया.
पढ़ें-गया में अज्ञात महिला की सड़क हादसे में मौत से भड़के लोगों ने ट्रक फूंका, अब डेड बॉडी ढूंढ रही पुलिस