बिहार

bihar

ETV Bharat / city

सड़क पर खड़े ट्रक में कार ने मारी टक्कर, 2 की मौत - चौगाई बाजार

गया जिले में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गये हैं. घायलों का इलाज जारी है. रौशनगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

accidentin gaya
accident in gaya

By

Published : Oct 16, 2021, 8:15 PM IST

गयाः बिहार के गया जिले (Gaya District) में भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई है. हादसा उस वक्त हुआ जब खड़े ट्रक में कार ने टक्कर मारी दी. कार में सवार पांच लोगों में से दो की मौत हो गई. जबकि कार सवार तीन अन्य लोग भी घायल हैं. घटना जिले के रौशनगंज थाना क्षेत्र के चौगाई बाजार के समीप की है.

इन्हें भी पढ़ें- भागलपुर से बांका गया था नाना के श्राद्ध में, डूबने से हुई मौत

मिली जानकारी के अनुसार एक कार गया की ओर से चौगाई बाजार आ रही थी. इसी दौरान रौशनगंज थाना क्षेत्र के चौगाई बाजार के समीप कार ने खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान कार में सवार 2 लोगों की मौत हो गई है. कार में कुल 5 व्यक्ति सवार थे, जिसमें एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि दूसरे व्यक्ति की मौत गया शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई.

इन्हें भी पढ़ें- लालू के बिहार आने पर बेटे तेजस्वी ने कहा- उनकी तो बड़ी इच्छा है, लेकिन...

मृतक की पहचान बांके बाजार थाना क्षेत्र के ढ़ोंगीला गांव निवासी विनय विश्वकर्मा की मां एवं एक 5 वर्षीय बच्चे के रूप में की गई है. कार में सवार तीन अन्य लोग भी घायल हैं. तीनों का उपचार जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई हादसा होता है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर पुलिस को दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details