गया: बिहार के गया और औरंगाबाद जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के पचरुखिया के तारी जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ और कोबरा के जवानों ने 2 आइईडी बरामद किया (Cobra Jawans Recovered Two IED) है. गया के उग्रवाद प्रभावित छकरबंधा थाना क्षेत्र के पचरुखी-तारी जंगल से उक्त बमों की बरामदगी हुई है. इस संबंध में छकरबंधा थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नक्सल प्रभावित पचरुखिया व लंगुराही सहित अन्य जंगली क्षेत्रों में अर्धसैनिक बलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
ये भी पढ़ें-बोले SSB के मुख्य अधिकारी टी डोरजाई- नक्सलियों के खिलाफ लखीसराय में मिली सफलता पूरी टीम की कामयाबी
इस दौरान जैसे ही अर्ध सैनिक बलों के जवान अपना कदम बढ़ा रहे थे, तभी इलेक्ट्रिक वायर दिखाई दिया. उसके बाद सावधानी पूर्वक से आइईडी निकाल कर डिफ्यूज कर दिया गया. थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि गुरुवार दोपहर आधा किलोग्राम का प्रेशर आइईडी व ढाई किलो का कमांड आइईडी बरामद किया गया है. जिसे विस्फोट कर डिफ्यूज कर दिया गया. अर्धसैनिक बलों से मिली जानकारी के अनुसार इस ऑपरेशन में अर्धसैनिक बलों के कई सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे.
गौरतलब है कुछ महीने पहले गया में नक्सलियों ने एक ही परिवार के चार लोगों को फांसी के फंदे से लटकाकर मौत के घाट उतार दिया था. नक्सलियों ने सभी के शवों को घर के बाहर फंदे से लटकाकर घर को बम से उड़ा दिया था. इस घटना के बाद से सीआरपीएफ जवान लगातार जंगलों में सर्च अभियान चला रहे हैं. सर्च अभियान के तहत बीते दिसम्बर से लेकर अब तक दो बार नक्सलियों व सीआरपीएफ के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो चुकी है. हालांकि अब तक सीआरपीएफ को कोई ठोस सफलता नहीं मिली है.