गया: बिहार के गया मेंवज्रपात से एक ही परिवार के तीन की मौत के बाद कोहराम मच गया. मृतकों में दो बच्चे और उसकी मां शामिल है. घटना डोभी थाना क्षेत्र के पट्टी पंचायत अंतर्गत रटनी गांव की है. मृतकों की पहचान डोभी बाजार निवासी रंजन मंडल की पत्नी अनीता देवी (30 वर्ष), पुत्र सन्नी कुमार (7 वर्ष) और पुत्री शिवानी कुमारी (6 वर्ष) के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया ये लोग सभी रटनी गांव के बधार में थे, तभी आसमान से गिरी बिजली ने तीनों की जान ले ली.
गया में वज्रपात से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
गया में वज्रपात से तीन लोगों की मौत की सूचना है. आमसमान से गिरी बिजली से मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के थे. आगे पढ़ें पूरी खबर..
गया में वज्रपात से तीन लोगों की मौत