गया:बिहार के गया में मूसलाधार बारिश (Torrential Rain In Gaya) के बीच अचानक आकशीय बिजली गिरने से दो बालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार जिले के बेलागंज प्रखंड में रविवार को तेज मूसलाधार बारिश हो रही थी. बारिश के बीच प्रखंड के काजी फतेहपुर गांव में अचानक वज्रपात हुआ, जहां एक आम के पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए छुपे 5 लोग चपेटे में आ गए. वज्रपात की इस घटना में दो बालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-बिहार : कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत, अलर्ट जारी
गया में आकशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत :मिली जानकारी के अनुसार बेलागंज प्रखंड अंतर्गत काजी फतेहपुर गांव के कुछ बच्चे खेलने के लिए अपने घरों से निकले थे. खेलने के दौरान ही अचानक तेज बारिश होने लगी. तेज बारिश को देख काजी फतेहपुर के तीन बच्चे पास में रहे आम के पेड़ के नीचे चले गए. दो और लोग भी बारिश से बचने के लिए आम के पेड़ के नीचे आए थे. इस बीच अचानक वज्रपात हुआ और घटना में तीन की मौत हो गई और 2 घायल हो गए हैं. वज्रपात की घटना के बाद सभी को बेलागंज सरकारी अस्पताल में लाया गया था. इस बीच चिकित्सक ने तीन को मृत घोषित कर दिया और दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए गया अस्पताल को रेफर कर दिया गया है.
बेलागंज सरकारी अस्पताल में मचा चीत्कार : आकशीय बिजली गिरने से तीनों घायलों को असपताल लाया गया जहां उन्हें मृत घोषित किए जाने के बाद बेलागंज सरकारी अस्पताल में चीत्कार मच गया. जिसमें बेलागंज प्रखंड के काजी फतेहपुर के सुदामा यादव का पुत्र दीपक कुमार 10 वर्ष, मुद्रिका यादव का पुत्र पिंटू कुमार 8 वर्ष, टिकारी के हरना गांव के मदन ठाकुर का पुत्र मुन्ना ठाकुर 26 वर्ष शामिल हैं. वहीं वज्रपात की चपेट में आने से गाजीपुर के कमलेश यादव का पुत्र गुड्डू कुमार समेत दो लोग झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.