बिहार

bihar

ETV Bharat / city

वोट के लिए शराब पीकर हंगामा करना मुखिया को पड़ा महंगा, पहुंच गया जेल - gaya news

गया के बाराचट्टी प्रखंड में 8 दिसंबर को पंचायत के लिए मतदान है. ऐसे में गांव का मुखिया इस बार फिर से चुनाव जीतने के लिए मतदाताओं को गोलबंद करने में जुटा है. इसके लिए वह शराब का सहारा ले रहा है. पुलिस ने मुखिया समेत 2 लोगों को शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

शराब पीना मुखिया को पड़ा महंगा
शराब पीना मुखिया को पड़ा महंगा

By

Published : Sep 25, 2021, 2:27 PM IST

गया: बिहार के गया जिले में (Crime in Gaya) शराब के नशे में हंगामा और बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchyat Elecation) में वोट देने के लिए धमकाने के आरोप मे मुखिया, एक शिक्षामित्र और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. तीनों को जेल भेज दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया है कि मुखिया इस बार फिर से चुनाव मैदान में मुखिया पद के लिए चुनाव मैदान में उतरने वाले हैं. मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए शराब (Wine) का सहारा ले रहा है.

ये भी पढ़ें-UPSC में गया के कनिष्क को मिला 43वां रैंक, पैतृक गांव में जश्न

दरअसल, जिले के बाराचट्टी प्रखंड के धनगांई थाना क्षेत्र के गोसाई पेसरा गांव के शिवगंज बाजार से शराब के नशे में हंगामा करते दिवनियां पंचायत के मुखिया ओमकार कुमार, पर्वतीया गांव के सरकारी विद्यालय में पदस्थापित शिक्षामित्र सतनारायण साह उर्फ टुनटुन कुमार एवं हरि दास को गिरफ्तार कर लिया गया.

बाराचट्टी प्रखण्ड में दसवें चरण में होने वाले मतदान को लेकर तीनों शराब पार्टी कर रहे थे. बताया जाता है कि पार्टी करने के बाद वोट देने को लेकर वे लोगों को धमकाने लगे. इसके बाद हंगामा करने लगे. गुरुवार की देर शाम धनगांई पुलिस गश्ती पर निकली थी. इसी दौरान शिवगंज बाजार में शराब के नशे में हंगामा कर रहे मुखिया ओमकार कुमार, शिक्षक सत्यनारायण साह उर्फ टुनटुन कुमार और हरि दास को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-रोहतासः पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों काे सासाराम रेलवे स्टेशन पर किया गया सम्मानित

बता दें कि बिहार में पंचायत चुनाव के तारीख के एलान होने के बाद से आचार संहिता लागू है. बाराचट्टी प्रखंड में 8 दिसंबर को चुनाव होना है. ऐसे में मुखिया चुनाव में वोट देने के लिए लोगों पर दबाव बना रहा था. ग्रामीणों ने बताया है कि मुखिया इस बार फिर से चुनाव मैदान में उतरने वाला है. मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए शराब का सहारा ले रहा है.

हर दिन शराब पीकर लोगों को अपने पक्ष में वोट देने के लिए दबाव बनाता है. ग्रामीण उसके दबाव में मजबूरन सहमति जताते हैं लेकिन कल मुखिया सड़क पर हंगामा करने लगा और पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

ये भी पढ़ें-Pitru Paksha 2021: छठवें दिन 16 पिंडवेदियों पर तर्पण करने का महत्व, पितरों को अक्षय लोक की होती है प्राप्ति

'शिवगंज गांव से तीनों को नशे की हालात में हंगामा करते पकड़ा गया. जिसके बाद बाराचट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच में शराब सेवन की पुष्टि हुई. बाद में मामला दर्ज कर शांतिभंग करने के आरोप में जेल भेज दिया गया है.': अंगद पासवान, धनगांई थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाही की तबीयत बिगड़ी, भेजा गया अस्पताल

ये भी पढ़ें-मोबाइल फोन में पहले से ऐप क्यों चिपके रहते हैं, इसकी जांच के दायरे में गूगल क्यों आ गया ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details