गया: बिहार के गया जिले में (Crime in Gaya) शराब के नशे में हंगामा और बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchyat Elecation) में वोट देने के लिए धमकाने के आरोप मे मुखिया, एक शिक्षामित्र और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. तीनों को जेल भेज दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया है कि मुखिया इस बार फिर से चुनाव मैदान में मुखिया पद के लिए चुनाव मैदान में उतरने वाले हैं. मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए शराब (Wine) का सहारा ले रहा है.
ये भी पढ़ें-UPSC में गया के कनिष्क को मिला 43वां रैंक, पैतृक गांव में जश्न
दरअसल, जिले के बाराचट्टी प्रखंड के धनगांई थाना क्षेत्र के गोसाई पेसरा गांव के शिवगंज बाजार से शराब के नशे में हंगामा करते दिवनियां पंचायत के मुखिया ओमकार कुमार, पर्वतीया गांव के सरकारी विद्यालय में पदस्थापित शिक्षामित्र सतनारायण साह उर्फ टुनटुन कुमार एवं हरि दास को गिरफ्तार कर लिया गया.
बाराचट्टी प्रखण्ड में दसवें चरण में होने वाले मतदान को लेकर तीनों शराब पार्टी कर रहे थे. बताया जाता है कि पार्टी करने के बाद वोट देने को लेकर वे लोगों को धमकाने लगे. इसके बाद हंगामा करने लगे. गुरुवार की देर शाम धनगांई पुलिस गश्ती पर निकली थी. इसी दौरान शिवगंज बाजार में शराब के नशे में हंगामा कर रहे मुखिया ओमकार कुमार, शिक्षक सत्यनारायण साह उर्फ टुनटुन कुमार और हरि दास को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-रोहतासः पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों काे सासाराम रेलवे स्टेशन पर किया गया सम्मानित