गया: बिहार के गया में नाबालिग छात्रा की जबरन अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी ट्यूशन शिक्षक को महिला थाना की पुलिस ने (teacher arrested for taking obscene photo of minor) गिरफ्तार किया है. आरोपी ट्यूटर लॉकडाउन के समय से ही छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा था. छात्रा को फोटो वायरल करने की लगातार धमकी दे रहा था. इसी बीच उसने छात्रा को स्कूल के रास्ते में कई बार जबरन अगवा करने की कोशिश की. इस मामले की शिकायत महिला थाना में दर्ज कराई गई थी. इसके बाद आरोपी शिक्षक गिरफ्तार कर लिया गया. यह मामला गया जिले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र का है.
ये भी पढ़ेंः जमुई में नहाते हुऐ युवती का बनाया वीडियो, ब्लैकमेल कर दुष्कर्म का आरोप
पढ़ाई के लिए कमरे में बुलाता थाः मगध मेडिकल थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग छात्रा के घर में किराए पर औरंगाबाद का एक युवक सपरिवार रहता था. इस बीच युवक ने नाबालिग छात्रा को पहले ऑनलाइन पढ़ाना शुरू किया. फिर अपने कमरे में बुलाकर पढ़ाने लगा. इस बीच शिक्षक अश्लील हरकत करता था. एक दिन आरोपी ट्यूटर रिंकू ने छात्रा को चाकू दिखाकर जबरदस्ती अश्लील (Teacher took obscene photo of minor in Gaya) फोटो ले ली. इसके बाद वह छात्रा को लगातार ब्लैकमेल और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था.