गया: जदयू के वरिष्ठ नेता भगवान सिंह कुशवाहा भागलपुर की चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद शुक्रवार को गया पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने यहां उनका जोरदार स्वागत किया. इस बीच मीडिया से बातचीत करने के दौरान उन्होंने उपचुनाव में पांचों विधानसभा सीट पर एनडीए की जीत का दावा किया.
बोले जदयू नेता भगवान सिंह- उपचुनाव में पांचों सीट पर एनडीए की जीत पक्की, खतरे में विपक्ष
जदयू के वरिष्ठ नेता भगवान सिंह ने उपचुनाव में सभी विधानसभा और लोकसभा सीट पर जीत का दावा किया. उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव जनता का साथ नहीं मिलने की वजह से बीमार पड़ गए हैं.
'एनडीए की गठबंधन अटूट'
भगवान सिंह ने एनडीए की गठबंधन को अटूट बताते हुए 5 विधानसभा सीट के अलावा समस्तीपुर लोकसभा सीट पर भी जीत का दावा किया. उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव भागलपुर में बीमार पडे़ हुए हैं. इसका मुख्य कारण यह है कि जनता ने उन्हें नकार दिया है. उनकी सभा में बिल्कुल भी भीड़ नहीं रहती है.
'दोषियों पर होती है सख्त कार्रवाई'
मगध मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों ने पत्रकार की पिटाई की थी. इस मामले की निंदा करते हुए भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि वह मगध प्रमंडल के आईजी से मिलकर घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के राज में दोषियों पर सख्त कार्रवाई होती है. उन्होंने नीतीश कुमार को सामाजिक और राजनीतिक वैज्ञानिक बताया.