बिहार

bihar

ETV Bharat / city

GD Goenka स्कूल गया के छात्र कृष्ण प्रकाश की मौत का मामला: इंसाफ के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू

बिहार के गया के जीडी गोयनका स्कूल (GD Goenka School In Gaya) में आठवीं के एक छात्र की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामले में पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्य परिजनों ने न्याय के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है. पढ़ें पूरी खबर..

GD Goenka
GD Goenka

By

Published : Jun 22, 2022, 9:34 PM IST

गयाः बिहार के गया जिले का चर्चित जीडी गोयनका स्कूल के छात्र कृष्ण प्रकाश की मौत (Krishna Prakash Death Case In gaya) के मामले में अभी तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका है. गया पुलिस मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद भी अपनी कार्रवाई में शिथिल है तो दूसरी ओर मृत छात्र के परिजनों ने विसरा रिपोर्ट की प्रति के साथ परिजनों ने बड़ा दावा किया है. कहा जा रहा है कि बिसरा रिपोर्ट की प्रति में पिटाई से मौत की पुष्टि हुई गई है. गया पुलिस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि आखिर बिसरा रिपोर्ट को सार्वजनिक क्यों नहीं किया जा रहा और न ही आरोपित शिक्षक की गिरफ्तारी हो रही है.

पढ़ें- GD Goenka स्कूल में छात्र की मौत का मामला: बोले RJD नेता- 'इस शासन में सही जांच असंभव'

गया का नामचीन स्कूल है जीडी गोयनकाः गया के नामचीन स्कूल जीडी गोयनका के 8 वीं कक्षा के छात्र कृष्ण प्रकाश की मौत (GD Goenka Student Death Case in Gaya) का मामला फिर से तूल पकड़ने लगा है. कोलकाता से विसरा रिपोर्ट की प्रति मिलने के बाद आंदोलन को धारदार बनाया जा रहा है. कृष्ण प्रकाश के पिता प्रकाश चंद्र का दावा है कि कोलकाता से जो विसरा रिपोर्ट की प्रति मिली है, उसे अभी तक पुलिस प्रशासन ने सार्वजनिक नहीं किया है और न ही आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है.

जबकि विसरा रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा है कि छात्र कृष्ण प्रकाश की मौत सल्फास खाने से नहीं, बल्कि पिटाई से हुई थी. आरोपित शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने के विरोध में अब बुधवार से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है, ताकि कृष्ण प्रकाश की मौत के मामले में न्याय मिल सके.


हस्ताक्षर को पीएम के पास भेजा जाएगाः मृत छात्र के पिता प्रकाश चंद्र ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान के बाद उसे प्रधानमंत्री के नाम से भेजा जाएगा. हस्ताक्षर से पीएम से न्याय की गुहार लगाई जाएगी. प्रकाश चंद्र ने बताया कि लड़ाई जितनी लड़नी पड़े न्याय लेकर ही दम लेंगे. वहीं हस्ताक्षर करने को आ रहे लोग भी पुलिस प्रशासन से असंतुष्ट दिख रहे थे और लगातार हस्ताक्षर कर छात्र कृष्ण प्रकाश की मौत के मामले में न्याय की लड़ाई को बल देते हुए एक के बाद एक कर हस्ताक्षर कर रहे थे.


न्याय के लिए शांतिपूर्ण आंदोलनः वहीं राजद नेता रवि वर्णवाल उर्फ गुडडु वर्णवाल ने बताया कि किसी पर कोई झूठा केस भी होता है, तो पुलिस गिरफ्तार कर लेती है. किंतु जीडी गोयनका के छात्र कृष्ण प्रकाश की मामले में पुलिस अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई तक नहीं कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया था कि सल्फास खाने के कारण छात्र की मौत हुई है जो मिलीभगत कर झूठी रिपोर्ट तैयार की गई थी. इस तरह मेडिकल टीम से भी भरोसा उठ गया है. किंतु अब कोलकाता भेजी गई रिपोर्ट कुछ और कह रही है. विसरा रिपोर्ट में पिटाई से मौत का मामला सामने आ गया है. इसके दावे हम लोगों के द्वारा पूर्व में भी किया जा रहा था, लेकिन प्रशासनिक मिलीभगत से मेडिकल रिपोर्ट बदल कर दी गई थी.

3500 लोग कर चुके हैं हस्ताक्षरः रवि वर्णवाल ने बताया कि विसरा रिपोर्ट में साबित हो गया है कि पिटाई से मौत हुई है तो फिर भी आरोपी शिक्षक शुभेंदु की गिरफ्तारी अभी तक नहीं की गई है. यदि जल्द न्याय नहीं मिला और गिरफ्तारी नहीं हुई तो इस आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा. फिलहाल हम लोगों के द्वारा शांतिपूर्ण आंदोलन चलाया जा रहा है और हस्ताक्षर अभियान इसी के तहत शुरू किया गया है. हम लोगों के द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाकर न्याय दिलाने की यात्रा शुरू की गई है. एक हफ्ते तक यह अभियान चलेगा. पहले ही दिन करीब 3500 लोगों ने हस्ताक्षर कर कृष्ण प्रकाश की मौत के मामले में न्याय को बल दिया है. रवि वर्मा उर्फ गुड्डू वर्णवाल ने कहा कि जल्द ही पीड़ित परिवार को न्याय मिले और पुलिस आरोपी शिक्षक शुभेंदु को शीघ्र गिरफ्तार करे.



आंदोलन के बाद दर्ज की गई थी प्राथमिकीः जीडी गोयनका स्कूल गया शहर से सटे चाकन्द थाना अंतर्गत स्थित है. बीते महीने जीडी गोयनका में पढ़ने वाले छात्र कृष्ण प्रकाश की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया था. शुरुआत में ही परिजनों ने आरोप लगाया था कि शिक्षक द्वारा पिटाई किए जाने से उसकी मौत हुई है. काफी आंदोलन के बाद इस मामले की प्राथमिकी चाकन्द थाने में दर्ज की गई थी.

वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सल्फास खाने से मौत बताई गई थी. किंतु विसरा रिपोर्ट की प्रति के साथ परिजनों का दावा है कि इस रिपोर्ट में पिटाई किए जाने से मौत की बात लिखी गई है. ऐसे में धारा 302 के तहत चाकन्द थाने में दर्ज प्राथमिकी में आरोपी शिक्षक शुभेंदु की तत्काल गिरफ्तारी की जाए. हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक किसी प्रकार की छापेमारी आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए नहीं की जा रही है.

पढ़ें-गया में 8वीं के छात्र की स्कूल बस में मौत: परिजनों ने कहा- शिक्षक की पिटाई से गई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details