बिहार

bihar

ETV Bharat / city

श्रवण कुमार ने नागेश्वर सिंह दांगी की मूर्ति का किया अनावरण, कई गणमान्य लोग रहे मौजूद - former mla ramchandra prasad singh

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि स्थानीय लोगों की मांग पर पुस्तकालय बनाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही स्थानीय स्कूल की चहारदीवारी का भी निर्माण कार्य करने का भी संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया गया है.

नागेश्वर सिंह दांगी की मूर्ति का अनावरण

By

Published : Nov 17, 2019, 9:09 PM IST

गया: ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने जिले के गुरुआ प्रखंड पहुंचकर समाजवादी नेता नागेश्वर सिंह दांगी की मूर्ति का अनावरण किया. इस दौरान एक सभा का भी आयोजन किया गया. इस सभा में शेरघाटी विधायक विनोद यादव, गुरुआ विधायक राजीव नंदन दांगी, सहित कई राजनीतिक, समाजसेवी, एवं गणमान्य लोग शामिल हुए.

'कार्यक्रम में आकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं'
इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नागेश्वर सिंह एक महान समाजवादी नेता थे. जो हमेशा लोगों के हक के लिए लड़ाई लड़ते रहे. उन्होंने हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी और लोगों को न्याय दिलवाया. उनके कार्यक्रम में आकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'जल्द ही पुस्तकालय का होगा निर्माण'
मंत्री ने कहा कि स्थानीय लोगों की मांग पर पुस्तकालय बनाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही स्थानीय स्कूल की चहारदीवारी का भी निर्माण कार्य करने का भी संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया गया है. साथ ही कई ग्रामीणों ने शिकायत की है कि शौचालय निर्माण का पैसा उनके खाते में अभी तक नहीं आया हैं. इसके लिए भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि 15 दिनों के अंदर शौचालय निर्माण का पैसा ग्रामीणों के खाते में देने का भी निर्देश दिया गया.

'ऐसे समाजवादी नेता को नमन'
गुरुआ विधानसभा के पूर्व विधायक रामचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि नागेश्वर सिंह उनके साथ ही रहे थे. वे समाज के सभी वर्गों के लोगों के हक की लड़ाई लड़ते थे. उन्होंने काफी सादगी भरा उनका जीवन बिताया. लगभग 74 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया. ऐसे समाजवादी नेता को हम नमन करते हैं, जिन्होंने अपना पूरा जीवन समाज के सभी वर्ग के लोगों के हक की लड़ाई के लिए लगा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details