गया: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का चुनाव प्रचार थमने के पहले सभी दल ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी अपने पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. शहर के गांधी मैदान में शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगा.
'कांग्रेस प्रत्याशी को दें वोट'
शत्रुध्न सिन्हा ने कहा कि गया उनका पैतृक गांव है. यहां अपने परिवार के लोगों के बीच बात करने आया हूं. अपने परिवार से कुछ मांगने आया हूं. आप सभी एक-एक वोट कांग्रेस प्रत्याशी को दें.
गया में बोले 'बिहारी बाबू'- ये चुनाव नहीं चुनौती की घड़ी, परिवार से मांगने आया हूं समर्थन - गया में शत्रुघ्न सिन्हा की चुनावी जनसभा
शत्रुध्न सिन्हा ने कहा कि ये चुनाव नहीं चुनौती की घड़ी है, वर्तमान सरकार ने बिहार के युवाओं को बेरोजगार कर दिया. बिहार का हर दूसरा युवा बेरोजगार है.
चुनाव नहीं चुनौती की घड़ी है, वर्तमान सरकार ने बिहार के युवाओं को बेरोजगार कर दिया. बिहार का हर दूसरा युवा बेरोजगार है. यहां के किसानों की आय पंजाब के किसानों की आय से 4 गुनी कम है.- शत्रुघ्न सिन्हा, कांग्रेस नेता
'यादव को सीएम बनाने की लड़ाई है'
इस मौके पर कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने कहा कि बिहार में ब्रह्मषि समाज का अपमान और उपेक्षा कर किसी भी पार्टी की सरकार नहीं बन सकती है. उन्होंने ब्रह्मषि समाज को महागठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की. वहीं इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि ये विधायक चुनने की लड़ाई नहीं है, ये देश यादव को सीएम बनाने की लड़ाई है.