गया: गया के पूर्व सांसदडॉ. राजेश कुमार (Dr. Rajesh Kumar Former MP of Gaya) की 17वीं पुण्यतिथि के मौके पर उनके बेटे और आरजेडी विधायक कुमार सर्वजीत ने बिहार और केंद्र सरकार पर बड़ा सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि उनके पिता की हत्या वर्ष 2005 में एक साजिश के तहत कर दी गई थी, तब से वे लगातार इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे हैं. जिस समय उनके पिता की हत्या हुई थी, उस समय भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) थे और आज भी हैं. लेकिन उनकी मांगों को अनसुनी कर दी जा रही है.
ये भी पढ़ें-डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद का मुकेश सहनी से सवाल- 'किस बात का गुस्सा दिखा रहे हैं VIP अध्यक्ष'
पूर्व MP राजेश कुमार बेटे ने पिता के हत्यारों को सजा नहीं दिलाने का सरकार पर लगाया आरोप गौरतलब है कि पूर्व सांसद राजेश कुमार की हत्या चुनाव प्रचार के दौरान गया जिले के नक्सल प्रभावित इमामगंज थाना के मैगरा गांव के नजदीक नक्सलियों द्वारा कर दी गई थी. उस समय वे लोजपा के उम्मीदवार के रूप में इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे थे. उनके पुत्र कुमार सर्वजीत अभी बोधगया विधानसभा क्षेत्र से राजद के विधायक हैं. पुण्यतिथि के मौके पर कुमार सर्वजीत ने कहा कि उनके द्वारा केंद्र सरकार से भी लगातार मांग की गई है कि इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराई जाए.
'स्वर्गीय राम विलास पासवान ने भी बहुत प्रयास किया था. राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के द्वारा भी बार-बार प्रयास किया गया है. लेकिन, दलित होने के कारण उनके पिता की हत्याकांड की जांच सीबीआई से नहीं कराई जा रही है, जबकि बिहार में दूसरे राजनेताओं की हत्याकांड की जांच सीबीआई कर चुकी है. उन्हें न्याय मिला है. लेकिन, मेरे पिता की हत्याकांड की जांच सीबीआई से नहीं कराई जा रही है. हम लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है. अब सीएम नीतीश कुमार पर कोई भरोसा नहीं रह गया है. दलित परिवारों को सिर्फ भगवान पर ही भरोसा रखना चाहिए.'- कुमार सर्वजीत, राजद विधायक एवं पूर्व सांसद डॉ. राजेश कुमार के पुत्र
कुमार सर्वजीत ने यह भी कहा कि प्रतिवर्ष उनके पिता की पुण्यतिथि पर पूरे बिहार से लगभग 10 हजार की संख्या में उनके समर्थक आते थे लेकिन विगत 2 वर्षों से कोविड-19 के कारण बहुत ही सीमित तरीके से कार्यक्रम कर रहे हैं. सरकार द्वारा कोरोना को लेकर जो गाइडलाइन दिया गया है, उसका अनुपालन कर रहे हैं. यही वजह है कि दूर-दराज से आने वाले लोगों को हमने सीमित संख्या में आने का अनुरोध किया था.
ये भी पढ़ें-VIP लीडर ने अपने बॉस पर लगाया घोटाले का इल्जाम, CM से की मुकेश सहनी के खिलाफ जांच की मांग
ये भी पढ़ें-सीएम नीतीश कुमार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को किया नमन
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP