गया:तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा इन दिनों अपने बोधगया प्रवास पर हैं. उनके प्रवास स्थल तिब्बती मंदिर से लेकर बोधगया के प्रमुख स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी की जा रही है. सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने शहर की दीवारों पर पोस्टर लगाकर सूचना और सहायता लेने के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया है.
बोधगया में सुरक्षा के इंतजाम
बता दें कि तिब्बत के 14वें धर्मगुरु दलाई लामा के बोधगया आने के साथ ही पूरे बोधगया शहर की सुरक्षा बढ़ा दी जाती है. हर चौक-चौराहे पर पुलिस की तैनाती के साथ सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाती है. तिब्बती मंदिर और कालचक्र मैदान के पास वॉच टॉवर से निगरानी की जा रही है. महाबोधि मंदिर और तिब्बती मंदिर जाने के सारे रास्ते को बन्द कर दिया गया है. सिर्फ पैदल यात्री वहां जा सकते हैं. हर चौक-चौराहे पर चेकिंग प्वाइंट बनाकर गाड़ियों को चेक किया जा रहा है.