बिहार

bihar

ETV Bharat / city

फल्गु नदी के किनारे उमड़ा जनसैलाब, उदयीमान सूर्य अर्घ्य देकर लौटे श्रद्धालु - बिहार में छठ पूजा 10 नवंबर को

लोकआस्था के महापर्व छठ के चौथे दिन आज उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दे घर लौट रहे हैं. इसको लेकर सुबह से ही घाटों के किनारे भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने के लिए जुटे थे. घाटों के किनारे विहंगम नजारा देखने को मिल रहा है.

CHHATH PUJA
CHHATH PUJA

By

Published : Nov 11, 2021, 7:24 AM IST

Updated : Nov 11, 2021, 8:53 AM IST

गया:छठ महापर्व (Chhath Puja In Bihar) का आज (गुरुवार) चौथा और अंतिम दिनहै. उदयगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ महापर्व का समापन हो गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने अपने परिवार की सुख और समृद्धि की कामना की. छठ माता की गीतों के बीच गया स्थित फल्गु नदी के किनारे अर्घ देने के बाद श्रद्धालु अपने-अपने घरों को लौट रहे हैं.

इन्हें भी पढ़ें-VIDEO: पाटीपुल घाट पर हजारों व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य

लोक आस्था के इस महापर्व पर भगवान भास्कर को अर्ध्य देने के साथ ही आज इसका समापन हो गया. छठ घाटों से लौटकर व्रती पारन आज करेंगी. व्रती के प्रसाद ग्रहण करने के बाद श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया जायेगा.

देखें वीडियो

गया शहर के पिता महेश्वर घाट, ब्राह्मणी घाट, केंदुई घाट, राय बिंदेश्वरी घाट, झारखंडे घाट, सीढ़िया घाट सहित लगभग 24 घाटों पर छठ पूजा को लेकर प्रशासन ने साफ-सफाई, पेयजल व प्रकाश की बेहतर व्यवस्था की है. साथ ही श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए हैं. वाहनों के आवागमन को लेकर यातायात में भी परिवर्तन किया गया है.

इन्हें भी पढ़ें-VIDEO: छठ में मुस्लिम युवाओं ने पेश की गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल, घाट के रास्ते को किया साफ
केंदुई छठ घाट पर पहुंचे श्रद्धालु चंदन कुमार सिंह ने बताया कि परिवार की सुख, शांति व स्वास्थ्य की कामना को लेकर छठ पूजा कर रहे हैं. साथ ही भगवान भास्कर और छठ माता से प्रार्थना कर रहे हैं कि कोरोना का देश से जल्द से जल्द खात्मा हो.

Last Updated : Nov 11, 2021, 8:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details