गया: बिहार में इन दिनों बच्चा चोरी की अफवाहें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. गया भी इससे अछूता नहीं रहा. शरारती तत्वों ने बच्चा चोरी की अफवाह फैलाकर चार लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसमें एक पीड़ित के हाथ-पैर टूट गए. जबकि तीन की हालत नाजूक बनी हुई है. घायलों में एक 8 वर्षीय बच्चा भी शामिल है.
नासूर बनी बच्चा चोरी की अफवाह, गया में उन्मादी भीड़ ने तीन लोगों को बेरहमी से पीटा - गया खबर
पथराव देख कार चालक ने गाड़ी तेज की लेकिन तब तक ग्रामीणों ने उन्हें पकड़कर पीटना चालू कर दिया. युवकों के साथ बच्ची भी था इसलिए बच्चा चोरी का शक और गहरा गया. वहीं, ग्रामीणों ने लात-जूते, लाठी डंडों से उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी.
कार पर पथराव
रविवार शाम को मो. कैसर, मो. लियाकत और मो. गोल्डी अपने 8 वर्षीय बेटे अयान के साथ कार से टनकुप्पा थाना क्षेत्र के तकिया अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे. अभी वे मेहर गांव के पास ही पहुंचे थे. तभी ग्रामीणों ने उनकी कार पर पथराव कर दिया. पथराव देख कार चालक ने गाड़ी तेज की लेकिन तब तक ग्रामीणों ने उन्हें पकड़कर पीटना शुरू कर दिया. युवकों के साथ बच्ची भी था इसलिए बच्चा चोरी का शक और गहरा गया. ग्रामीणों ने लात-जूते, लाठी डंडों से उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना में लियाकत के हाथ-पैर टूट गए. वहीं, छोटे बच्चे अयान का हाथ टूट गया. जबकि कैसर और गोल्डी की हालत नाजुक बनी हुई है.
सजग ग्रामीण ने पुलिस को दी सूचना
भीड़ कार सवारों को पीटने में जुटी थी. उसी दौरान गांव के एक सजग व्यक्ति ने टनकुप्पा थानाध्यक्ष विकास चंद्र को फोन कर मामले की जानकारी दी. आनन-फानन में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया. वहीं, कार सवारों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया.