बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कल का जनसंघ और आज का BJP-RSS अंग्रेजों की मुखबिरी करता था : भाई बिरेंद्र - RJD MLA Bhai birendra targets BJP

गया में राजद नेता भाई बिरेंद्र ने भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा (RJD MLA Bhai birendra targets BJP). शर्कीट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री पर भी हमला बोला. पढ़ें पूरी खबर..

राजद विधायक भाई बिरेंद्र
राजद विधायक भाई बिरेंद्र

By

Published : Aug 4, 2022, 11:01 PM IST

गया: बिहार के गया में राजद नेता भाई बिरेंद्र (RJD leader Bhai Birendra) ने भाजपा और आरएसएस पर बड़ा कटाक्ष किया है. राजद नेता ने अपने बयान में कल के जनसंघ और आज के बीजेपी-आरएसएस को अंग्रेजों का मुखबिर तक कह डाला. गया शहर के सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस राजद नेता ने 7 अगस्त को होने वाला विरोध मार्च की तैयारी के बारे में जानकारी दे रहे थे. इसी दौरान उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें-शिक्षक नियोजन में देरी पर विधानसभा में हंगामा, RJD विधायक ने स्पीकर पर लगाया पक्षपात का आरोप

भाई बिरेंद्र ने भाजपा आरएसएस पर साधा निशाना: गया सर्किट हाउस में राजद के पूर्व एमएलए सह मुख्य प्रवक्ता भाई बिरेंद्र ने कहा है कि 'महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी के नाम पर गरीबों का निवाला लूटा जा रहा है. जिससे देश संक्रमण काल से गुजर रहा है. भाई बिरेंद्र ने कहा कि गरीबों पर आटा और चावल की जीएसटी लगेगा. इससे समझा जा सकता है कि गरीब आदमी जो प्रतिदिन काम करके खाता है, वह तो 5 प्रतिशत जीएसटी देकर ही खायेगा.'

प्रधानमंत्री लोगों ने पूछें रोजगार मिला की नहीं: भाई बिरेंद्र ने कहा कि 'महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी मुद्दे को लेकर पूरे बिहार में प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की ओर से आगामी 7 अगस्त को आक्रोश मार्च निकाला जाएगा. इसकी तैयारी पूरे बिहार में कर ली गई है.' उन्होंने बताया कि सभी जिले में बैठक चल रही है. भाई बिरेंद्र ने कहा कि केंद्र सरकार को नजर नहीं आ रहा है कि कितने लोग बेरोजगार हैं, उनको रोजगार देने के लिए कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है. राजद नेता भाई बिरेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार समेत अन्य राज्यों में सभा करके लोगों से पूछना चाहिए कि रोजगार मिली कि नहीं.

"जब देश हमारा गुलाम था, तब सभी समुदाय के लोगों ने मिलकर लड़ाई लड़ी और अपनी जान की कुर्बानी देकर भारत को आजाद कराया. ये कल का जनसंघ और आज का बीजेपी, आरएसएस अंग्रेजों का मुखबिरी का काम करते थे. महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे आरएसएस के ही थे."- भाई वीरेंद्र, पूर्व विधायक सह राजद प्रवक्ता

ये भी पढ़ें-'अग्निपथ' के खिलाफ विधानसभा में विपक्ष का प्रदर्शन, बोले भाई बिरेंद्र -'JDU भी दे हमारा साथ'

ABOUT THE AUTHOR

...view details