बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फरार डीएसपी के खिलाफ 5 हजार का इनाम घोषित, पहले हो चुकी है कुर्की जब्ती - ईटीवी न्यूज

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फरार गया के तत्कालीन डीएसपी कमलाकांत (Absconding Minor Molestation Case accused Gaya DSP) के खिलाफ पुलिस ने इनाम घोषित किया है. जांच के दौरान उनके खिलाफ कई सबूत मिले हैं. गया में डीएसपी पद पर पदस्थापित रहने के दौरान उन्होंने अपने सरकारी क्वार्टर में एक नाबालिग से दुष्कर्म किया था. पढ़ें पूरी खबर.

Gaya DSP Kamalakant
Gaya DSP Kamalakant

By

Published : Apr 17, 2022, 2:13 PM IST

गया: नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में फरार और निलंबित गया के तत्कालीन मुख्यालय डीएसपी कमलाकांत प्रसाद (Molestation Case accused Gaya DSP Kamalakant) पर गया पुलिस ने इनाम घोषित किया है. कमलाकांत को पकड़ने वाले को यह इनाम मिलेगा.डीएसपी कमलाकांतके खिलाफ नाबालिग से दुष्कर्म का मामला (Molestation Case against Kamalakant) दर्ज है. यह घटना तब हुई थी, जब कमलाकांत गया में मुख्यालय डीएसपी के रूप में पोस्टेड थे. इसी दौरान इस तरह की घटना की थी. इस तरह की घटना सामने आने के बाद बीते साल ही आरोपी डीएसपी के खिलाफ गया के महिला थाना में नाबालिक से दुष्कर्म करने के मामले का कांड अंकित किया गया था.

ये भी पढ़ें: पूर्व DSP कमलाकांत दुष्कर्म केस में नया मोड़, पीड़िता ने अब अपने 2 भाइयों पर कराया FIR

महिला थाना में दर्ज हुआ था मामला, सीआईडी की मदद से चली जांच: कांंड अंकित करने के बाद इसकी जांच सीआईडी के मदद से की गई. घटना में डीएसपी के खिलाफ कई तरह के सबूत मिले. इस बीच आरोपी डीएसपी कमलाकांत फरार चल रहे हैं. जिसे लेकर उन पर 5000 का इनाम रखा गया है. एक साल बाद इनाम की राशि में बढ़ोतरी की जाएगी. इसके लिए पटना पुलिस मुख्यालय को लिखा जाएगा.

सरकारी सेवक अधिनियम के तहत फरार घोषित: बताया जा रहा है कि बीते माह डीएसपी को सरकारी सेवक अधिनियम के तहत फरार मानते हुए सिविल लाइन थाना में सीआईडी के इंस्पेक्टर द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. उसके बाद भी वह फरार चल रहे थे. न्यायालय के आदेश पर उन पर इनाम घोषित किया गया है. गौरतलब हो कि गया में मुख्यालय डीएसपी रहने के दौरान कमलाकांत प्रसाद ने सरकारी क्वार्टर में नाबालिक के साथ दुष्कर्म की घटना की थी. हालांकि उनके प्रभाव के कारण यह मामला काफी समय तक दबा रहा. बाद में जब इस मामले को लेकर मुद्दा गरम होने लगा तो पुलिस मुख्यालय के हस्तक्षेप से गया के महिला थाना में इस मामले का कांड दर्ज किया गया और तब से कार्रवाई चल रही है. इस मामले की जांच सीआईडी कमजोर वर्ग द्वारा भी की गई.

गिरफ्तारी का चल रहा है पूरा प्रयास-एसएसपी: इस संबंध में गया की एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि गया के तत्कालीन डीएसपी मुख्यालय कमलाकांत प्रसाद पर दुष्कर्म का आरोप है और फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए गया पुलिस पूरा प्रयास कर रही. डीएसपी के खिलाफ 5000 का इनाम घोषित किया गया है. मामले में कार्रवाई चल रही है.

सरकारी क्वार्टर में किया था घृणित कार्य: बीते साल जब कमलाकांत डीएसपी पद पर गया में पदस्थापित थे, तब उन्होंने अपने सरकारी क्वार्टर में एक नाबालिग के साथ घृणित कार्य किया था. उस वक्त यह मामला दब चुका था लेकिन जैसे ही उनका गया से दूसरे स्थान पर तबादला हुआ, मामले ने तुल पकड़ लिया. पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए डीएसपी मुख्यालय की पत्नी भी सामने आई. पीड़िता को लेकर पुलिस मुख्यालय और कमजोर वर्ग आयोग के पास पहुंची.

ये भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में गृह विभाग ने DSP कमलाकांत प्रसाद को किया निलंबित

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details