गया: देश के नाम बदले जाने वाले शहरों की लिस्ट में गया भी जुड़ने वाला (Gaya City Name Change Proposal) है. ऐतिहासिक धर्मनगरी गया का नाम बदलकर 'गयाजी' करने के लिए नगर निगम द्वारा प्रस्ताव पारित किया है. इस प्रस्ताव को राज्य व केंद्र सरकार को भेजा गया है. गया का नाम गयाजी करने के लिए लोग बहुत दिनों से प्रयास कर रहे थे. गया नगर निगम के डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव (Gaya Municipal Corporation Deputy Mayor Mohan Srivastava) ने बताया कि लोगों की पुरानी मांग के तहत नगर निगम के द्वारा यह प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजा गया है. बिहार और केंद्र सरकार के नोटिफिकेशन के बाद इस शहर का नाम बदल कर गयाजी हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-गया की 'पंडा पोथी' में दर्ज है आपके पूर्वजों का करीब 300 साल पुराना इतिहास
''अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त स्थान है. भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली बोधगया है. देशभर से लोग यहां पिंडदान के लिए आते हैं. आम लोगों की यह भावना है कि गया का नाम गयाजी रखा जाए. भारत सरकार और राज्य सरकार के स्तर पर इसका नाम गयाजी करने को लेकर नोटिफिकेशन करना होगा. जिसके बाद हम लोगों ने रेगुलेशन को पास करके सर्वसम्मति से नगर आयुक्त के पास भिजवा रहे हैं. समय के साथ चीजें बदलती हैं और यह कोई नया प्रयोग नहीं है. इसके पहले भी मुगलसराय, इलाहाबाद, कोलकाता, मद्रास इत्यादि शहरों के नाम बदले जा चुके हैं. गया शहर के विकास के लिए नगर निगम तत्पर है.''-मोहन श्रीवास्तव, डिप्टी मेयर, गया