गया: भारत सरकार (Indian Government) के केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह (Union Steel Minister RCP Singh) कार्यकर्ता संपर्क सह आभार यात्रा के तहत गया पहुंचे. जहां उन्होंने, सर्वप्रथम विष्णुपद मंदिर (Vishnupad Temple) के प्रांगण में विशेष रूप से पूजा-अर्चना (Worship And All) की. इस दौरान जगह-जगह पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर बड़ा बयान देते हुए उन्होंने कहा कि कि जेडीयू पार्टी (JDU Party) के एकमात्र नेता नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) हैं, बाकी सब लोग सहयोगी और कार्यकर्ता (Collaborators And Workers) के रूप में हैं.
ये भी पढ़ें-JDU में भी 'सम्मान की राजनीति' गरमायी, मीडिया सेल के अध्यक्ष अमरदीप ने दिया इस्तीफा
उन्होंने कहा कि विगत डेढ़ वर्षों से हम कार्यकर्ताओं से नहीं मिल पाए. इस दौरान हम केंद्रीय मंत्री बने. यही वजह है कि आज हम यात्रा कर कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. उनसे बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गया ज्ञान और मोक्ष की भूमि है. लोग शांति के लिए यहां आते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में सभी लोग जानते हैं.
'वे बिहार के विकास के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. कोरोना काल में जो क्षति हुई, वह किसी से छिपी हुई नहीं है. बावजूद इसके व्यापक तौर पर वैक्सीनेशन हो रहा है. ताकि लोगों को सुरक्षा कवच मिल सके. केंद्र में भी एनडीए की सरकार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनहित में व्यापक कार्य किए जा रहे हैं.' : आरसीपी सिंह, केंद्रीय इस्पात मंत्री
ये भी पढ़ें-'मूल्यांकन एप' से होगा जदयू नेताओं का मूल्यांकन, काम करने वालों को मिलेगा सम्मान
केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह को वर्ष 2010 में तत्कालीन केंद्रीय इस्पात मंत्री रहे, रामविलास पासवान द्वारा गया जिले के वजीरगंज प्रखंड के ऐरु गांव के समीप स्टील प्रोसेसिंग प्लांट के शिलान्यास मामले के सवाल पर, कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है. आप लोग बता रहे हैं.