बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पीएस मिन्हास बने गया ऑफिसर्स ट्रेनिंग सेंटर के समादेशक, प्रतिष्ठित स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से हो चुके हैं सम्मानित - ईटीवी न्यूज

लेफ्टिनेंट जनरल पीएस मिन्हास (Lt Gen PS Minhas) ने बुधवार को अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, गया के दसवें समादेशक के रूप में पदभार संभाला. जनरल ऑफिसर भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून के पूर्व छात्र रह चुके है. प्रतिष्ठित स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है. पढ़ें पूरी खबर..

लेफ्टिनेंट जनरल पीएस मिन्हास
लेफ्टिनेंट जनरल पीएस मिन्हास

By

Published : Apr 6, 2022, 11:04 PM IST

गया:बिहार के गया में स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी (Officers Training Academy In Gaya) के समादेशक पीएस मिन्हास को बनाया गया (PS Minhas Appointed as Commander of Gaya OTA) है. लेफ्टिनेंट जनरल पीएस मिन्हास ने समादेशक, ऑफिसर प्रशिक्षण अकादमी गया का पदभार ग्रहण किया है. लेफ्टिनेंट जनरल पीएस मिन्हास ने अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी गया के दसवें समादेशक के रूप में पदभार संभाला. जनरल ऑफिसर भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून के पूर्व छात्र रह चुके हैं. जहां उन्हें अपने पाठ्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंड प्रदर्शन हेतु प्रतिष्ठित स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया था.

ये भी पढ़ें-गया OTA पासिंग आउट परेड: देश को मिले 99 जांबाज अफसर, मित्र देशों के 9 कैडेट भी शामिल

पीएस मिन्हास ने दिवंगत सैनिकों को दी श्रद्धांजलि:जनरल ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले दिवंगत सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. जनरल ऑफिसर ने समादेशक अफसर प्रशिक्षण अकादमी गया के रूप में पदभार ग्रहण करने से पहले राजस्थान में डेजर्ट सेक्टर में जनरल ऑफिसर कमांडिंग, कोनाक कोर (12 कोर) में एक वर्ष और एक वर्ष के लिए मध्य भारत के जनरल ऑफिसर कमांडिंग के रूप में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दी हैं. सैन्य और सामरिक मामलों में अत्यधिक योग्य जनरल ऑफिसर ने भारतीय और विदेश में कई प्रतिष्ठित कमांड और स्टाफ नियुक्तियां की है.

ये भी पढ़ें-IMA POP: कल देश को मिलेंगे 319 जांबाज, बिहार के हैं 26 ऑफिसर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details