गया: कोंच प्रखंड के बीडीओ राजीव रंजन की मौत पर उनकी पत्नी और बीडीओ संघ ने डीएम और उप विकास आयुक्त पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. इसके जवाब में डीएम अभिषेक सिंह ने प्रेसवार्ता कर अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बुधवार को मृतक बीडीओ ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. बीडीओ को जमीन पर गिरा देख आसपास के लोगों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन, तबतक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया. इस मामले में बीडीओ की पत्नी और उप विकास आयुक्त ने डीएम पर बीडीओ को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. हालांकि, पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है, लेकिन अबतक कोई खुलासा नहीं हो पाया है.
डीएम ने की प्रेस वार्ता
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने प्रेस वार्ता कर अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया. डीएम ने कहा कि मृतक बीडीओ पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई थी. उनपर किसी भी प्रकार का विशेष दबाव भी नहीं था. डीएम पर मृतक बीडीओ की पत्नी और बीडीओ संघ ने कई आरोप लगाए थे. प्रेस वार्ता के दौरान डीएम ने लगाए गए आरोपों का जवाब दिया-