बिहार

bihar

ETV Bharat / city

गया में रामनवमी शोभा यात्रा में दिखेगा 'बाबा का बुलडोजर', सैकड़ों की संख्या में लोग होंगे शामिल - ईटीवी बिहार

गया में रामनवमी शोभा यात्रा की तैयारी जोरों से चल रही है. रामनवमी को लेकर प्रशासन और मंदिर प्रबंधन खास तैयारियों (Ramnavmi Shobha Yatra In Gaya) में जुटा है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. पढ़ें पूरी खबर..

बाबा का बुलडोजर
बाबा का बुलडोजर

By

Published : Apr 8, 2022, 8:33 PM IST

गयाः बिहार सहित पूरे देश में रामनवमी की तैयारी की जा रही है. इस साल रामनवमी 10 अप्रैल, रविवार (Ramnavami 10 April) को है. गया शहर में चारों ओर अभी से ही रामनवमी की धूम देखने को मिल रही है. मंदिरों में रामनवमी को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. शोभा यात्रा को लेकर हिंदू युवा शक्ति संघ की ओर से विशेष तैयारी हो रही है. शोभायात्रा को इस साल विशेष रूप से आकर्षक बनाया जाएगा. शोभा यात्रा में आकर्षण का केंद्र राम दरबार झांकी और तमिलनाडु के कल्लारीपट्टी से आने वाली टीम रहेगी. साथ यूपी चुनाव के समय चर्चा में रहा बाबा का बुलडोजर (Baba ka Bulldozer In Ramnavmi Shobha Yatra) को भी शामिल करने की तैयारी है.

पढ़ें-पटना में रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीजे बजाने पर लगा प्रतिबंध


हिंदू युवा शक्ति संघ गया जी तैयारियों को दे रहा है अंतिम रूपःरामनवमी शोभा यात्रा को लेकर हिंदू युवा शक्ति संघ गया जी की ओर से अध्यक्ष विनय गुप्ता और उपाध्यक्ष अमरनाथ मेहरबार ने बताया कि रामनवमी शोभायात्रा इस वर्ष भव्य और विशाल होगा. यात्रा के 1 दिन पूर्व से ही प्रभु राम एवं हनुमान जी की पूजा अर्चना शुरू की जायेगी. शोभायात्रा में हजारों की संख्या में राम भक्त मौजूद रहेंगे. काफी संख्या में महिलाएं भी शोभा यात्रा में शामिल होने की तैयारी कर रही हैं. राम दरबार झांकी और तमिलनाडु के कल्लारीपटी से आने वाली झांकी की टीम आकर्षण का केंद्र में रहेगी. दिल्ली की महिला गायिका भजनों की प्रस्तुति देंगी. झांकी में घोड़ा, बैलगाड़ी, बाबा का बुलडोजर इत्यादि भी शोभायात्रा में शामिल रहेगा. हिंदू युवा शक्ति संघ गया के अध्यक्ष विनय गुप्ता, उपाध्यक्ष अमरनाथ मेहरबार ने बताया कि रामनवमी की शोभा यात्रा काफी भावी रहेगी.

प्रशासन की रहेगी पैनी नजर: गया शहर के महत्वपूर्ण मंदिरों तथा संवेदनशील स्थलों पर मजिस्ट्रेट पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती करने के लिए आदेश निर्गत करने का निर्देश दिया गया. पर्व के अवसर पर सभी एसडीओ/ एसडीपीओ और थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने तथा स्थिति पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया. गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं की सेवा हेतु जगह जगह पर पेयजल की व्यवस्था करने तथा बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. जिले के सिविल सर्जन को मेडिकल टीम गठित करने, जीवन रक्षक दवा के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था रखने तथा मेडिकल स्टाफ को एक्टिव मोड में रहने का निर्देश दिया गया है.

पढ़ें- राम मय हुआ भागलपुर, 5 लाख से अधिक दीयों से जगमगाए मर्यादा पुरुषोत्तम.. बना नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details