बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कोरोना की चौथी लहर की आशंका को लेकर ANMMCH तैयार, 121 बेड रखे गए सुरक्षित - ईटीवी बिहार न्यूज

बिहार में कोरोना का रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ता दिखाई पड़ रहा है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड में आ गया है. गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 121 बेड तैयार रखे गए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

gaya
gaya

By

Published : Jun 13, 2022, 10:43 PM IST

Updated : Jun 13, 2022, 11:01 PM IST

गया :बिहार में उमस भरी गर्मी के बीच कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल (Bihar Corona Update) रही है. पिछले 24 घंटे के अंदर ही कोरोना के कुल 14 नये मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हो चुके हैं, इसके एक दिन पहले यानी रविवार को 7 मरीज सामने आए थे. विगत विगत 24 घंटे में कुल 91,754 सैम्पल की जांच हुई है. वहीं अब तक कुल 8 लाख 18 हजार 582 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 126 है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.510 है. ऐसे में सभी जिलों में इससे निपटने की तैयारी शुरू हो गयी है.

ये भी पढ़ें - Bihar Corona Update: बिहार में तेजी से बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, एक्टिव केस की संख्या 125 पार

मगध मेडिकल कॉलेज में 121 बेड तैयार :कोरोना की चौथी संभावित लहर को लेकर गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल को तैयार (Preparation For Corona In Gaya) किया गया है. अस्पताल के एमसीएच बिल्डिंग में 121 बेड तैयार रखे गए हैं. गौरतलब हो कि गया में कोरोना का संक्रमण फिर से शुरू हो गया है. 95 दिन बाद कोरोना के मरीज मिलने शुरू हो गए हैं. वहीं डॉक्टरों की टीम भी तैयार कर ली गई है. मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना की दवा सुरक्षित रखे जाने का दावा किया जा रहा है. हालांकि पिछले तीन लहर के दौरान गया में ठोस व्यवस्था के दावे कई बिंदुओं से खोखले नजर आए थे.


कोरोना ने 373 लोगों की ली है जान :गया में कोरोना का कहर देखने को मिला है. अब तक कोरोना की तीन लहरों में कुल 373 लोगों की जानें चली गई है. वैसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट बैठाया गया है, जो कि कोरोना के मरीजों के लिए अब बड़ा राहत देने वाला होगा. गौरतलब हो कि ऑक्सीजन के अभाव में ही कोरोना संक्रमित मरीजों की जानें पिछले लहरों में जा रही थी.

95 दिन बाद फिर से आया है कोरोना :95 दिन बाद फिर से कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं. बड़ी बात यह है कि शहरी के अलावे ग्रामीण इलाकों से भी संक्रमित मिल रहे हैं. चौथी लहर की आशंका से लोगों में एक तरह से खौफ भी व्याप्त हुआ है. हालांकि फिलहाल में अभी उतने मरीज नहीं मिल रहे, लेकिन सतर्कता घटने से संक्रमण का दायरा बढ़ सकता है. फिलहाल अभी सार्वजनिक स्थलों पर कोरोना की जांच नहीं की जा रही है. गया रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड पर भी कोई जांच नहीं हो रही. इसके कारण दूसरे राज्यों से लोग धड़ल्ले से बगैर जांच कराए ही प्रवेश कर रहे हैं.

''कोरोना से निपटने के लिए अस्पताल पूरी तरह तैयार है. यहां डॉक्टरों की टीम तैयार कर ली गई है. वहीं कोरोना की सारी दवाइयां भी उपलब्ध हैं. एमसीएच बिल्डिंग में 121 बेड को सुरक्षित रखा गया है. कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल एक तरह से पूरी तरह से तैयार है.'' - गोपाल कृष्ण, अधीक्षक, मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया

जिले में अब तक 36873 हो चुके हैं संक्रमित :गया जिले में अब तक 36873 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 36495 लोग कोरोना को हराकर ठीक हुए हैं. वहीं 373 लोगों की मौतें हुई हैं. गया में कोरोना की वापसी में 1 दिन में सबसे ज्यादा 6 मरीज मिले हैं. इससे माना जा रहा है कि गया जिले में कोरोना का ट्रांसमिशन हुआ है.



विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jun 13, 2022, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details