गया: 12 सितंबर से शुरू हो रहे विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले की तैयारियां जोरों पर हैं. जिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने बोधगया बकरौर के धर्मांरन्य और मतांगबापी वेदी का निरीक्षण किया. वेदियों की साफ सफाई, लाईट और शुद्ध पेयजल की तत्काल व्यवस्था कराने का आदेश दिया.
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंदिर के रंग-रोगन, परिसर के बाहर लगी पार्किंग और दुकानों पर बिकने वाले खाद्य पदार्थ की जांच करने के लिए फूड इंस्पेक्टर की नियुक्ति के निर्देश दिए. साथ ही नगर पंचायत के अधिकारियों को पार्किंग के नजदीक शौचालय की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए.